Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाHistoric Radha-Krishna Temple in Biratnagar Annual Rath Yatra Attracts Large Crowd
रथ यात्रा को लेकर बिराटनगर में दी गई सरकारी छुट्टी
1931 में स्थापित बिराटनगर के राधा-कृष्ण मंदिर में हर वर्ष जन्माष्टमी के दूसरे दिन रथयात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी कोशी प्रदेश सरकार की छुट्टी के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही। मंदिर की स्थापना...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 27 Aug 2024 11:33 PM
Share
जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिराटनगर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर की स्थापना 1931 में हुई थी। बताया जाता है सज्जन पौडेल, सोमराज पौडेल उर्फ मुखिया, कृष्णा पौडेल ने जमीन दान दी थी जहां मंदिर का स्थापना की गयी और खटयात्रा का शुभारंभ किया गया। पंडित इन्द्रलाल भट्ट ने मंदिर की स्थापना कर इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत की थी जो 1967 में खट यात्रा रथयात्रा में बदल गयी। उसके बाद से यह हर वर्ष जन्माष्टमी के दूसरे दिन धूमधाम के साथ रथयात्रा निकाला जाता है। इस वर्ष भी कोशी प्रदेश सरकार ने सरकारी छुट्टी दी थी। इस कारण से भी श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।