Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाHindu Leader Calls for Unity to Protect Religion Amidst Violence in Bangladesh and Kashmir

यह देश बांग्लादेशी और रोहंगियाओ का नहीं, भगवान राम और कृष्ण का है: स्वामी दीपंकर महाराज

अररिया में हिंदू सम्राट स्वामी दीपंकर जी महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना जरूरी है। उन्होंने बांग्लादेश और कश्मीर में हिंदुओं की हत्या का जिक्र करते हुए चेताया कि संगठित...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 21 Oct 2024 11:21 PM
share Share

अररिया । निज संवाददाता सभा को संबोधित करते हुए हिंदू सम्राट स्वामी दीपंकर जी महाराज ने कहा कि अगर धर्म नहीं बचा तो जाति का क्या कीजिएगा। इसलिए धर्म बचाने के लिए हिंदुओं को एकजुट होना होगा। स्वामी दीपंकर महाराज ने कहा कि बांग्लादेश और कश्मीर में रोज हिंदू मारे जा रहे हैं अपनों को मारता देख टीस होती है। संगठित नहीं हुई तो कल तुम्हारी बारी भी आएगी।जब एक हो गए तो कोई तोड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि यह देश बांग्लादेशी और रोहंगियाओ का नहीं है, यह धर्मशाला भी नहीं है कि कोई आए और यहां रह जाए। यह देश भगवान राम और कृष्ण है। स्वामी दीपंकर महाराज ने कहा कि हिंदू दब गया तो भारत नहीं बचेगा। उन्होंने एक नारा देते हुए कहा न कोई दूरी न कोई खाई हिंदू-हिंदू भाई-भाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें