महावीरी महोत्सव पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, माहौल आध्यात्मिक
फारबिसगंज में रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव के रूप में महावीरी महोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। नेपाल के रामभक्त भी शामिल हुए। शहर को तोरण द्वार और पताकों से सजाया गया था। जय श्रीराम के उद्घोष के...
फारबिसगंज, निज संवाददाता रविवार को रामायण परिषद के वार्षिकोत्सव के रूप में महावीरी महोत्सव पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में सीमा पार नेपाल के रामभक्त भी शामिल हुए। मौके पर शहर को तोरण द्वार और पताकों से पाट दिया गया था। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ निकली शोभायात्रा से शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा । शोभायात्रा में न केवल शहर के लोगों ने बल्कि आसपास के इलाके के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा प्रबंधनों के बीच संपन्न इस धार्मिक आयोजन में राजनेताओं और सामाजिक संगठनों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हर चौक चौराहे पर जुलूस में शामिल अखाड़ों ने करतब दिखाए तथा छतों से श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा की गई । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकली शोभायात्रा में भक्ति गान तथा बजरंगी सेना के पथ संचलन का नजारा ऐसा था मानो राम जी की सेना लंका पर चढ़ाई करने जा रहे हो । भारी संख्या में स्थानीय लोगों सहित राजनेताओं तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। दर्जनों अखाड़ों के भक्त प्रेमियों ने अलग-अलग टोली में अपना धार्मिक नजारा पेश की। जगह-जगह सामाजिक संस्थानों ने भक्तों की सेवा में जल शरबत के स्टाल लगाए । जुलूस में सबसे आगे सांवलिया कुंज के भक्तगण पंडित कौशल दुबे के नेतृत्व में चल रहे थे । उसी के साथ आर्केस्ट्रा के बैनर तले कलाकार भक्ति संगीत पेश कर रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीओ शैलजा पांडेय एवं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा संभाल रहे थे। डीसीएलआर अंकिता सिंह, सीओ चंद्रशेखर यादव,ए एस ओ सुधांशु कुमार,अविनाश आनंद, थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार भी साथ चल रहे थे। एसपी अमित रंजन खुद भी मॉनीटरिंग करते देखे गए। पथ संचलन में दरभंगिया टोला में खासतौर से सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किया गया था। शोभायात्रा के स्वागत में पूरे शहर को तोरण द्वार एवं लाल झंडे से पाट दिया गया था। हर चौक चौराहे पर विभिन्न अखाड़ों के परंपरागत हथियार तथा लाठी तलवार भाला आदि से खेल का नजारा देखने लायक था । महिलाओं ने जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा की। जय श्रीराम के साथ-साथ बोल बम के नारे भी सुने गए। दुल्हन की तरह सजे शहर और जय श्रीराम के उद्घोष से महावीरी महोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा देखने लायक थे। सावलियकुंज ठाकुर बारी में पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा में ये शामिल लोग: मुख्य रूप से पंडित कौशल दुबे, सांसद प्रदीप सिंह, विधायक विद्यासागर केशरी, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव के अलावा पूर्व विधायक देवयंती देवी,लक्ष्मी नारायण मेहता,विजय यादव, उद्योगपति मूलचंद गोलछा,प्रदीप देव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,भाजपा नेता मनोज झा, प्रेम केशरी, सुरेश पासवान, मुख्य पार्षद वीना देवी, उपमुख्य पार्षद नूतन भारती, नीलिमा साह, चांदनी सिंह,शिवानी सिंह,रघुनंदन साह, आयुष अग्रवाल,रमेश सिंह,प्रवीण कुमार,प्रताप मंडल, वाहिद अंसारी,मो हाबिल,इरशाद सिद्दिको,मंटू सिंह,पप्पू मंडल,गजेंद्र सिंह,रजत सिंह,संतोष मिश्रा,अमित मिश्रा, दिलीप पटेल,दलीप मेहता, राम कुमार भगत,संजय कुमार,सुनील यादव,अनूप जायसवाल, किमी आनंद,ननकी यादव,मथुरा दास, सुधीर सिंह,पवन सिंह,क्रांति कुँवर,रणवीर सिंह,आशीष पटेल, नागेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में रामभक्त थे। जुलूस में खासकर भाग कोहलिया, हरिपुर, ढोलबज्जा, पंचमुखी मंदिर सहित कई अखाड़ों के झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। जुलूस के साथ मेडिकल टीम,एम्बुलेंस आदि भी देखे गए। वोलेंटियर्स भी पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।