महावीरी झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर निकला फ्लैग मार्च
फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से रामायण परिषद की स्थापना के
फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से रामायण परिषद की स्थापना के वार्षिकोत्सव पर निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शनिवार की संध्या शहर में फ्लैग मार्च निकाला एवं शोभायात्रा रूट का निरीक्षण किया। फारबिसगंज थाना से निकला फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम शैलजा पांडे,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने संयुक्त रूप से किया। फ्लैग मार्च में अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,डीसीएलआर अंकिता सिंह ,नप के ईओ सूर्यानंद सिंह, प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ,अपर थानाध्यक्ष रौनक सिंह सहित बीडीओ, सीओ और अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल थे। फारबिसगंज थाना पुलिस के अलावे नरपतगंज, सिमराहा, बथनाहा,जोगबनी, भरगामा थानापुलिस के अधिकारी और बल शामिल हुए। फारबिसगंज थाना से सदर रोड, पटेल चौक, काली मंदिर रोड होते दरभंगिया टोला,शिव मंदिर होते सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी सहित शहर के विभिन्न मार्गों का परिक्रमा किया। मौके पर जानकारी देते हुए एसडीएम शैलजा पांडे और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने रविवार को निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा मुकम्मल तैयारी किए जाने का दावा किया। भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और बलों के साथ विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का दावा अनुमंडल प्रशासन ने किया।अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।