Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाForbesganj Administration Enforces Tight Security for Mahaviri Jhanda Procession

शोभायात्रा के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान

फारबिसगंज में महावीरी झंडा शोभायात्रा के दौरान अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ड्रोन और विडियोग्राफी से निगरानी, सोशल साइट्स पर नजर, अग्निशामक यंत्र, एम्बुलेंस, और सफाई का प्रबंध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 1 Sep 2024 12:03 AM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर अनुमंडल मुख्यालय में सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। शोभायात्रा के दौरान प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिस रास्ते से शोभायात्रा गुजरेगी, उन रास्तों पर विडियोग्राफी एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही सोशल साइट्स पर भी प्रशासन की पैनी नज़र रहेगी। इसके अलावे अग्निशामक यंत्र की थाना में तैनाती, शोभायात्रा के साथ-साथ एम्बुलेंस आदि की भी व्यवस्था की गईं है। रास्ते की साफ-सफाई और चापाकल की व्यवस्था करने का आदेश भी दिया गया है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा शोभायात्रा के लिये नियंत्रण कक्ष बनाये गये है। शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। शहर में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर दण्डाधिकारियों समेत पुलिस बल की तैनाती की गई है। सांवलिया कुंज महावीरी ठाकुरबाड़ी के पास सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गये है। इसके अलावे शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। फारबिसगंज के बस स्टैंड, सदर रोड, स्टेशन चौक, फैन्सी मार्केट, पटेल चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड, पोस्ट आफिस चौक, मटियारी, भागकोहलिया, बड़ी मस्जिद, विरवान चौक, मझुआ नहर आदि जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों को सर्तकता बतरने का निर्देश दिया गया है। जबकि शोभायात्रा को लेकर शहर में गश्ती दल पदाधिकारियों और जवानों के साथ तैनात रहेंगे। इस प्रकार स्कोर्ट दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न अखाड़ों के साथ भी दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन सबों के बीच सुरक्षित दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें