Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाFirst Festival Special Train from Katihar to Amritsar Arrives Early at Farbisganj Station

पूजा स्पेशल ट्रेन के पहली बार फारबिसगंज पहुंचने पर लोगों ने किया स्वागत

फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के रास्ते पहली बार कटिहार से अमृतसर के लिए 05736

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 06:46 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज के रास्ते पहली बार कटिहार से अमृतसर के लिए 05736 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपनी पहली ट्रिप में बुधवार की देर रात्रि फारबिसगंज स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से लगभग 25 मिनट पूर्व ही पहुंच गई, जहां एनएफ रेलवे के लोको पायलट ने आगे का चार्ज ईसी रेलवे के लोको पायलट को सोंपा। इस अवसर पर रेलवे के दोनों जोन के पायलट एवं सहायक लोको पायलट गार्ड एवं ट्रेन के रनिंग स्टाफ को फारबिसगंज स्टेशन पर रेल संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने स्वागत करते हुए उनका मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर बिहार-डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा,फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा,रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रोशन,रेल सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल कृष्ण साह एवं चंदन भगत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस ट्रेन के क्रू मेंबर्स एवं गार्ड इस सत्कार से अभिभुत नजर आये तथा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार जताया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फारबिसगंज स्टेशन पर इस ट्रेन के एसी कोच,स्लीपर कोच एवं सामान्य कोच पूरी तरह भरे हुए थे। इस संदर्भ में इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के संयोजक विनोद सरावगी का कहना है कि इस ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए आने वाले समय में इस स्पेशल ट्रेन को नियमित करके त्रिसप्ताहिक परिचालन करें क्योंकि आने वाले चार सप्ताह तक आरक्षण प्रतिक्षारत हो गया है। वहीं डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा ने इस ट्रेन के वर्तमान रेक को एलएचबी में बदलकर चलाए जाने की मांग की है। जबकि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश रोशन ने कहा कि जब फारबिसगंज स्टेशन पर ही यह ट्रेन फूल हो चुकी है तो आगे के स्टेशनों के मुसाफिरों का क्या होगा उनकी सुविधा को देखते हुए इसे 24 कोच वाली ट्रेन बनाकर चलाया जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें