प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र छात्राओं व अभिभावकों को किया गया सम्मानित
श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज के सभागार में विद्यालय परिवार द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी भैया- बहनें एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय के वंदना सभागार में अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष अनीता झा,सचिव डॉ. नेहा राज, सह-सचिव राकेश रोशन,कोषाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, प्रधानाचार्य द्वय आशुतोष कुमार मिश्र, रामनरेश सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए सभी भैया- बहनों को जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहने की मंगलकामना की गई एवं अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए सराहना की गई।
इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इधर प्रधानाचार्य द्वय ने बताया कि कक्षा एकादश एवं द्वादश में स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था को उन्नत बनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि छात्रों ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन का कार्य किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।