Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाDignified Celebration of Paryushan Mahaparva by Digambar Jain Followers in Farbisganj

दिगंबर जैन धर्मावलंबियों ने धूमधाम से मनाया पर्यूषण महापर्व

फारबिसगंज में जैन धर्म के दिगंबर पंथ के अनुयायियों ने पर्यूषण महापर्व को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। 8 से 17 सितंबर तक स्थानीय जैन मंदिर में विशेष पूजा एवं ध्यान का आयोजन हुआ। पवन जैन ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 06:42 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता जैनधर्म के दिगंबर पंथ के अनुयायियों द्वारा पर्यूषण महापर्व काफी उत्साह पूर्वक व आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाद्रपद शुक्ल पंचमी 8 सितंबर से चतुर्दशी 17 सितंबर तक स्थानीय कोठीहाट रोड स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में नित्य पूजा के अतिरिक्त कई विशेष पूजाएं भी की गई। जिसमें मुख्य रूप से 10 लक्षण धर्म,16 कारण, रत्नत्रय पुजा,24 तीर्थंकरों की पूजा आदि शामिल थी। खास बात की अररिया जिले का एकमात्र दिगंबर जैन मंदिर फारबिसगंज में अवस्थित है, जहां इस पंथ के मानने वालों के अनुयायियों के परिवार काफी कम है, बावजूद इनके उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई।

इस समाज के पवन जैन,सरोज जैन,शीतल जैनाग्रवाल,मैना देवी जैन,सुलोचना देवी धनावत,प्रो. उर्मिला जैन,प्रो.ललित जैन, मुकेश धनावत,शबनम अग्रवाल, नितेश अग्रवाल,प्रीति अग्रवाल, अंकित अग्रवाल,आंचल अग्रवाल,प्रदीप जैन आदि ने सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक पवन जैन ने बताया की पर्यूषण महापर्व हम लोगों के लिए पूरी तरह से आस्था से जुड़ा हुआ पर्वाधिराज महापर्व है। जिसमें हम अपने धार्मिक एवं आध्यात्मिक विकास के हेतु उपवास एवं ध्यान करते हैं, जो संयम, ज्ञान एवं तप के उत्तम गुणो को अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि धर्म के 10 लक्षणों यथा उत्तम क्षमा,उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम सत्य,उत्तम सोच,उत्तम संयम, उत्तम त्याग, उत्तम तप, उत्तम आकिंचन एवं उत्तम ब्रह्मचर्य का पालन किया जाता है। पर्यूषण पर्व का समापन दूसरे दिन क्षमा वाणी के रूप में मनाया जाता है। जिसमें सभी कोई पूरे वर्ष में जाने अनजाने में किए गए भूलों एवं गलतियां को लेकर एक दूसरे से क्षमा मांगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख