चक्रवाती तूफान ‘दाना का तीसरे दिन भी दिखा असर, नहीं खिली धूप
अररिया जिले में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर लगातार तीसरे दिन देखने को मिला। मौसम खराब रहने से धान के खेतों को नुकसान हुआ है, जबकि ठंड बढ़ने से लोग सर्दी, खांसी और बुखार का शिकार हो रहे हैं। सरकारी...
अररिया, निज प्रतिनिधि चक्रवाती तूफान ‘दाना का असर अररिया जिले में लगातार तीसरे दिन शनिवार को दिखा। शुक्रवार के बाद शनिवार को भी मौसम खराब रहा। सुबह के वक्त कुछ देर के लिए मौसम साफ रहा लेकिन इसके मौसम में फिर से बदलाव दिखने लगा। आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और बारिश की संभावना बनी रही हालांकि शनिवार की शाम तक जिले के किसी भी इलाके से बारिश की सूचना नहीं मिली। मौसम खराब रहने के कारण दिनभर सूर्य देव का दर्शन नहीं हुआ। हालांकि तीसरे दिन बारिश नहीं होने के कारण धान के खेतीहर किसानों ने राहत की सांस ली। चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण जिले के में दो दिन पूर्व हुए बारिश से निचले इलाके के खेतों में लगी धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर निचले इलाके के गड्ढेनुमा खेतों में लगी धान की फसल तेज हवा के कारण गिर जाने से किसानों का हाल बेहाल है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा 23 डिसे रही। वहीं दूसरी ओर जिले में दो दिनों तक हुई बारिश के बाद तापमान का पारा गिरने के कारण जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ठंड से बचाव के लिए लोग गम वस्त्र धारण करने लगे हैं। पिछले दो दिनों से जिले में खराब मौसम के बीच रुक-रुक कर चल रही हवा शरीर में सिहरन पैदा कर रही है। रात के साथ अब दिन में भी लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। ठंड के कारण जिले के झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है।
बच्चे और बुजुर्गों की बढ़ी परेशानी:
जिले में ठंड बढ़ने के कारण खासकर बच्चे और बूढ़े की परेशानी और अधिक बढ़ गई है। मौसम में लगातार होने बदलाव के चलते जिले में लोगों का हाल बेहाल है। इस कारण लोग सर्दी खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में इन दिनों सबसे अधिक मरीज मौसमी बीमारी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। हालांकि से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है। सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डा आकाश कुमार ने बताया कि मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अस्पताल में पुख्ता इंतजाम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।