सहरसा: साइबर पुलिस की सक्रियता से मचा हडकंप
पतरघट में साइबर अपराध तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है। पुलिस ने कपसिया गांव में युवकों की तलाश में छापेमारी की है। पिछले महीने में साइबर पुलिस की सक्रियता बढ़ी है, जिससे स्थानीय लोग चिंतित...
पतरघट, एक संवाददाता साइबर अपराध से जुड़ा मामला अब धीर-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसारने लगा है। साइबर अपराध के किसी ना किसी मामले में संलिप्तता के आधार पर साइबर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है।स्थानीय पुलिस के सहयोग से साइबर पुलिस की क्षेत्र में सक्रियता से हड़कंप मचा है। जानकारी के अनुसार बीते एक महीने के दौरान पतरघट थाना क्षेत्र के कपसिया गांव में साइबर पुलिस की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। गांव के कुछ युवकों के नेटवर्किग /साइबर अपराध के मामले में संलिप्तता होने के आधार पर पूछताछ करने के लिए जि़ले की साइबर पुलिस टीम अचानक से क्षेत्र पहुंच कर युवकों की तलाश में जुटी है। पुलिस को क्षेत्र के कुछ युवकों की भी तलाश है।लोगों के बीच चर्चा है कि साइवर पुलिस की छापेमारी से रूपये निकासी, साइबर कैफे संचालक आहट पाकर फरार हो जाते है। मामला जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।