बारिश के चलते शहर की अधिकांश दुकानें व स्कूल स्वत: रहे बंद
फारबिसगंज में लगातार 60 घंटे बारिश के कारण अधिकांश दुकानें और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहे। लोग घरों में दुबक गए, जबकि कुछ कारोबारी अपने माल की देखभाल के लिए पहुंचे। बारिश के कारण शहर के कई इलाके...
फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर में बीते 60 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर की अधिकांश दुकानें व निजी शिक्षण संस्थान शुक्रवार को बंद रही। जो दुकानें खुली भी तो कारोबारी अपने-अपने माल के रखरखाव को देखने के लिए दुकान पहुंचे। शहर के सदर रोड, छुआपट्टी,एसके रोड़, मानिक चंद्र लेन, डीडी लेन, गोढियारी रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक,अस्पताल रोड़ आदि स्थानों पर दिनभर सन्नाटा छाया रहा। बारिश के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। हालांकि कुछ कारोबारी ट्रांसपोर्ट से अपना माल की ढुलाई में सक्रिय नजर आये, कारण की ट्रांसपोर्ट की गोदामों में भी पानी घुसने की खबर मिलने के बाद कारोबारी किसी तरह अपना माल हटाकर घर ले गये। बारिश के चलते शहर की अधिकांश दुकानों के शटर गिरे पड़े रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।