Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाCleanliness Campaign in Bihar Community Engagement and Awareness Activities

जन भागीदारी के बिना स्वच्छता अभियान की सफलता संभव नहीं

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत कुर्साकांटा में पंचायत और प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ऐतिहासिक मंदिर सुंदरी में श्रमदान, साफ-सफाई और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। डीडीसी रोजी कुमारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 06:33 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत इन दिनों पंचायत से लेकर प्रखंड तक कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को बिहार हमारा गौरव स्वच्छता हमारी पहचान के तहत प्रखंड के ऐतिहासिक मंदिर सुंदरी में कई तरह की गतिविधियां आयोजित की गई। श्रमदान करते हुए मंदिर की साफ-सफाई के अलावे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित डीडीसी रोजी कुमारी ने स्वच्छता अभियान की सफलता जन भागीदारी के बिना संभव नहीं है। इसके लिए लोगों को जागरुक करने की जरुरत है। उन्होंने लोगों से शौचालय अच्छादन एवं व्यवहार परिवर्तन की कमियों को दूर करने, ओडीएफ प्लस के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए घरेलु स्तर पर कचरे का पृथक्करण, अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो में जनभागेदारी आदि पर बल दिए। इससे पूर्व डीडीसी ने अरिया जिला वासियों के लिए सुख, समृद्धि व शांति के लिए पूजा अर्चना की। मौके पर डीआरडीए निदेशक सौरव सिंह, जिला समन्वयक विनय कुमार झा, बीसी श्याम नंदन प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें