Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाChautham Celebrates Dussehra with Dahan of Mahishasura and Ravana

खगड़िया: सोनवर्षा में रावण तो चौथम में हुआ महिषासुर वध

चौथम प्रखंड में विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई। महिषासुर वध और रावण वध का आयोजन किया गया। पटना की न्यायाधीश विभा रानी ने 50 फीट के महिषासुर के पुतले का दहन किया। सोनवर्षा घाट पर 100 फीट के रावण का दहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 13 Oct 2024 06:02 PM
share Share

चौथम । एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड में अलग अलग जगहों पर विजया दशमी धूमधाम से मनाया गया। विजयादशमी के दिन चौथम में महिषासुर वध तो सोनवर्षा घाट में रावण वध का आयोजन किया गया। चौथम में विशिष्ट अतिथि पटना के माननीय न्यायाधीश विभा रानी द्वारा बीएन तटबंध पर 50 फ़ीट के बने महिषासुर के पुतले का दहन किया गया। पुतला में आग लगते ही एक तरफ जहां पटाखों की आवाज से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया। वहीं मौजूद भीड़ द्वारा पुतला दहन का वीडियो बनाने की होड़ लगी रही। बहुत देर तक पटाखो कि आवाज आती रही। इस मौके पर सदर एसडीओ अमित अनुराग, एसडीपीओ मुकुल रंजन आदि मां के दरबार पहुंचे। सभी महाआरती में शामिल हुए। वहीं दूसरी ओर सोनवर्षा घाट में मेला के अवसर पर चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह द्वारा सौ फ़ीट ऊंचा बने रावण के पुतला में आग लगाया गया। रावण दहन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ मिन्हाज अहमद, सीओ रविराज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक सहित थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, एसआई अंतिमा कुमारी, संतोष कुमार, रामशशी कुमार, सुरेंद्र महतो, मो अकरम, पीएसआई राकेश कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी विभिन्न जगहों पर कैंप करते दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें