दोनों तपस्वियों को रथ पर बैठा कर नगर भ्रमण कराया गया
फारबिसगंज में आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्या साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी की उपस्थिति में दो बाल तपस्वियों कार्तिक और हर्षिता का अठाई तप का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। बच्चों ने 8 दिन तक निराहार...
फारबिसगंज । एक संवाददाता। आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी सुशिष्या साध्वी श्री स्वर्णरेखा जी एवं सहवर्ती सतियों के सानिध्य में मंगलवार को दो बाल तपस्वियों के अठाई तप का प्रत्ययाखान एवं तप अभिनंदन समारोह स्थानीय तेरापंथ समाज के द्वारा करवाया गया। इस मौके पर दोनों बाल तपस्वियों की अठाई तप के अवसर पर रथ पर सवार होकर पूरे गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा के साथ तेरापंथ समाज एवं अन्य समाज के साथ नगर भ्रमण करते हुए तेरापंथ भवन में पहुंचे। ज्ञात हो कि शहर के छुआपट्टी निवासी शैलेश-राजश्री बैद के पुत्र-पुत्री कार्तिक और हर्षिता ने 8 दिन तक निराहार रहकर सिर्फ जल का ग्रहण कर अठाई जैसा तप को पूर्ण किया है। इस अवसर पर साध्वी श्री ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा जैन धर्म में अठाई तप का बहुत बड़ा महत्व है। और इस लघु वय में 10 वर्ष और 9 वर्ष की उम्र में अठाई तप करना बहुत ही विशेष बात है। उसमें इन बच्चों ने 8 दिन तक निराहार रह के अपने दृढ़ संकल्प शक्ति एवं मजबूत मनोबल का परिचय दिया है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बैद परिवार की महिलाओं के द्वारा मंगलाचरण से की गई। तत्पश्चात सभाध्यक्ष महेंद्र बैद ने पूरे तेरापंथ समाज की तरफ से दोनों बाल तपस्वियो के तप का अभिनंदन करते हुए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ज्ञानशाला के हर्षित और कार्तिक के मम्मी-पापा एवं दादी की तरफ से उन्हें शुभकामनाओं को गीतिका के रूप में अभिव्यक्ति की गई। बच्चों की दादी शोभा बैद ने भी अपने भावों को अपने शब्दों में व्यक्त किया।
स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद एवं कन्या मंडल के द्वारा भी गितिका की प्रस्तुति की गई तथा उन्हें तप की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं अभिनंदन किया गया। दोनों बाल तपस्वियों के ताप का अभिनंदन प्रशस्ति पत्र समाज के वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध श्रावकों के द्वारा दिलाया गया। साध्वी श्री के मंगल पावस की शुरुआत और प्रथम तपस्या ज्ञानशाला की छोटी सी कन्या यशवी लेकर आई पावस के अंतिम दिनों में,ज्ञानशाला के छोटे बालक एवं बालिका कार्तिक एवं हर्षिता के द्वारा अठाई से हुई। तप अभिनंदन के इस कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के सभी संस्था के गणमान्य एवं पदाधिकारी गण तथा अन्य श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे। इस मौके पर जयकुमारअग्रवाल, प्रदीप देव,विनोद सरावगी, मूलचंद गोलछा,ई.आयुष अग्रवाल,ललित विश्वास,गौरव लूनिया,अजय झाबक,निर्मल सेठिया, वार्ड पार्षद बुलबुल यादव,अशोक फुलसरिया,गणेश गुप्ता,डिम्पल चौधरी,अजातशत्रु अग्रवाल,मनीष पुगलिया,रोशन सेठिया सहित बड़ी संख्या में जैन धर्माबली मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।