दिल्ली पुलिस बताकर कारोबारी से ठगा सोने का चेन
फारबिसगंज में दिल्ली पुलिस बताकर ठगों ने कारोबारी अशोक आनंद देव से सोने की चेन ठगी। रेलवे गुमटी के पास हुई घटना सीसीटीवी में कैद। ठगों ने चेन को कागज में लपेटकर कंकड़ दिए। पुलिस जांच में जुटी।
फारबिसगंज, निज सांवाददाता अपने को दिल्ली पुलिस बताकर एक कारोबारी से सोने का चेन ठगने का सनसनीखेज मामला घटित हुई है। खास बात यह कि यह घटना आदर्श थाना से महज कुछ दूरी पर रेलवे गुमटी के पास घटी तथा पूरा वारदात सीसीटीवी में कैद भी हो गया। थाना से महज कुछ दूरी स्थित पटेल चौक रेलवे गुमटी के पास शनिवार को दो ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर बुजुर्ग कारोबारी अशोक आनंद देव से ठगी कर ली। ठगों ने चालाकी से उनकी दो भरी सोने की चेन को कागज में लपेटकर गायब कर दिया। इस वारदात की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई हैं। इस संबंध में पीडि़त अशोक आनंद देव के पुत्र विशाल आनंद ने बताया कि उनके पिता दूध लाने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पटेल चौक रेलवे गुमटी के पास दो लंबे-चौड़े कद-काठी के व्यक्ति उन्हें रोककर खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताने लगे। ठगों ने कुछ नाम लेते हुए उनसे जानकारी मांगी और फिर उनकी सोने की चेन उतारकर कागज में लपेटकर रखने का आग्रह किया। ठगों की बात मानते हुए बुजुर्ग ने अपनी चेन उतारकर कागज में रख दी, लेकिन घर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि कागज में चेन की जगह छोटे-छोटे कंकड़ थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद विशाल आनंद ने तत्काल थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह को मौखिक रूप से सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमे पूरी वारदात कैद हो गयी। पुलिस अब ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी खंगालने के बाद गिरोह को चिह्नित करने और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।