सीमा पर याद कोई अनजान व्यक्ति दिखे तो एसएसबी को तुरंत दें सूचना
बथनाहा, एक संवाददाता 56वीं बटालियन बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन पर बी
बथनाहा, एक संवाददाता 56वीं बटालियन बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन पर बी कंपनी फुलकाहा सीमा चौकी पत्थरदेवा के कैम्प प्रभारी उपनिरीक्षक सूरत सिंह चौहान द्वारा सीमा मित्रों की बैठक आयोजित की गयी। इसमें सोनापुर पंचायत के मुख्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया। बैठक में मुख्यत: तीन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी, इसमें सोनापुर पंचायत के लोगों के लिए जनहित कार्यों की चर्चा की गई। सीमा की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और आपसी तालमेल बनाए रखने पर चर्चा की गयी। इस मौके पर मुखिया सोनापुर पंचायत कृत्यानंद राम, राजेश सहनी, सदानंद सार्वजनिक हित में वृक्षारोपण का कार्यक्रम एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने के लिए 56वीं बटालियन बथनाहा की सराहना की गयी। कृष्णा नारायण, संजय यादव आदि ने कहा कि हम सभी सीमा से सटे लोग हैं। हमें अनजान व्यक्ति यदि कहीं क्षेत्र में घूमता है तो तुरंत एसएसबी को इसकी सूचना दें। मो. रिजवान ने कहा कि किसानों के लिए यदि स्प्रे मशीन 56वीं बटालियन बथनाहा की ओर से किसानों के बीच वितरण किया जाय तो किसान को फसल उत्पादन में बहुत ज्यादा मदद मिलेगा। बैठक में रामप्रकाश यादव, रामानंद यादव, दिलीप झा समेत दीपक शाह, पृथ्वीचंद दास, कृष्ण नारायण, जयप्रकाश, रितेश सहानी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।