Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाBNMU Teachers Outrage Over Unpaid Salaries During Festival Season

पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश

मधेपुरा में बीएनएमयू के शिक्षकों में त्योहार के अवसर पर पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने से नाराजगी बढ़ गई है। शिक्षकों को पिछले दो वर्षों से पारिश्रमिक नहीं मिला है, जबकि कॉपी मूल्यांकन, प्रैक्टिकल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 22 Oct 2024 05:01 PM
share Share

मधेपुरा । बीएनएमयू के शिक्षकों में त्योहार के अवसर पर भी पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है। खासकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है। शिक्षक त्योहारी सीजन में पारिश्रमिक का भुगतान किए जाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। बीएनएमयू के शिक्षकों की करीब दो साल से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया गया है। कॉपी मूल्यांकन, प्रैक्टिकल, टैबुलेटिंग कार्य की राशि का भुगतान लंबित है। कुलपति के आश्वासन के बाद भी लंबित राशि का भुगतान नहीं किए जाने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें