अररिया का असली स्वरूप आपसी भाईचारे, प्रेम पर टिका है: कांग्रेस
अररिया,निज संवाददाता बिहार कांग्रेस प्रतिनिधि मासूम रेज़ा ने बयान जारी कर कहा
अररिया,निज संवाददाता बिहार कांग्रेस प्रतिनिधि मासूम रेज़ा ने बयान जारी कर कहा है कि अररिया हमेशा से अपनी सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक एकता के लिए जाना जाता रहा है। यह शहर गंगा-जमुनी तहज़ीब का मिसाल है। जहां विभिन्न धर्मों,जातियों और समुदायों के लोग सदियों से एक-दूसरे के साथ शांतिपूर्ण सहअस्तित्व में रहते आए हैं। लेकिन हाल ही में सांसद प्रदीप सिंह द्वारा दिए गए विभाजनकारी बयान ने इस सौहार्द्रपूर्ण माहौल को ठेस पहुंचाई है। ऐसे बयान न सिर्फ अररिया की ऐतिहासिक विरासत को धूमिल करता है बल्कि समाज में नफरत और वैमनस्यता को बढ़ावा देने का काम करता हैं।यह नहीं भूल सकते कि अररिया का असली स्वरूप आपसी भाईचारे, प्रेम और सम्मान पर टिका है, न कि घृणा और विभाजनकारी राजनीति पर। इस तरह के बयान न सिर्फ देश के संविधान और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं, बल्कि हमारी सामाजिक संरचना को भी कमजोर करते हैं।उन्होंने कहा कि वे इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं और सभी अररिया वासियों से आग्रह करते हैं कि वे इस तरह की घृणा फैलाने वाली राजनीति का पुरजोर विरोध करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।