Hindi NewsBihar NewsAraria NewsArmed Robbers Target Eight Homes in Bhimpur Steal Valuables Worth Over 5 Lakhs

सुपौल: आठ घरो को चोर ने बनाया अपना निशाना

भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत में सोमवार रात हथियार से लैस चोरों ने आठ घरों को निशाना बनाया। गृहस्वामी पर हथियार का भय दिखाकर कीमती सामान और आभूषण चुराए। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 3 Sep 2024 04:20 PM
share Share
Follow Us on

बलुआ बाजार । एक संवाददाता। भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत के कई जगहों पर सोमवार की देर रात हथियार से लैस चोरों ने आठ घरों को अपना निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने गृहस्वामी पर हथियार का भय दिखाया। कीमती सामान, आभूषण सहित अन्य सामान की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उधर एक ही रात 8 घरों में घटित चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। हालांकि ग्रामीणों द्वारा चोरी की घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह भीमपुर पुलिस स्थल पर पहुँचकर तहकीकात में जुट गयी। पुलिस ने गृहस्वामी से चोरी की घटना के दौरान लोंगो से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी प्राप्त की। पीड़ित गृहस्वामी व ग्रामीणों के मुताबिक चोरी की इस घटना में चोरों द्वारा पांच लाख से ऊपर चोरी की घटना के वारदात को अंजाम दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें