ट्रैक्टर व सरिया लूट मामले के आरोपी को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
अररिया में बेलवा पुल के पास दो साल पहले ट्रैक्टर और सरिया लूट मामले में आरोपी फिरोज आलम को एसटीएफ और पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह लूट 21 सितंबर 2022 को हुई...
अररिया,निज संवाददाता दो साल पहले अररिया- बैरगाछी मार्ग पर बेलवा पुल के समीप चालक को बंधक बनाकर ट्रैक्टर और उस पर लदे सरिया लूट मामले में एसटीएफ व अररिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रविवार की देर शाम बैरगाछी चौक से आरोपी फिरोज आलम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी फिरोज आलम इस कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए गए थे। गिरफ्तारी के बाद उक्त अभियुक्त को एसटीएफ की टीम ने नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थाना पुलिस ने पकड़े आरोपी फिरोज आलम से पूछताछ के बाद सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नगर थानेदार मनीष कुमार रजक ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि 21 सितंबर 2022 को बेलवा पुल के पास ट्रैक्टर व उस पर लदे सरिया लूट मामले में फिरोज आलम को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपी की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी।सोमवार को उसे यायालय में पेश किया गया। जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।यहां बता दे कि दो साल पहले 21 सितंबर 2022 को अररिया शहर से कलियागंज जा रही छह क्विंटल सरिया लदे सोनालिका ट्रैक्टर को बेलवा पुल के पास एक बाइक व स्कार्पियो सवार बदमाशों ने चालक अमोद कुमार साह को बंधक बनाकर लूट लिया था। बदमाशों ने मदनपुर निवासी अमोद कुमार साह के साथ मारपीट करते हुए हथियार के बल पर स्कॉर्पियो पर बिठा लिया था और ट्रैक्टर सहित सरिया लेकर फरार हो गया था। बाद में चालक को बेलय पोठिया के पास जंगल में फेंक दिया था। इस मामले को लेकर चालक के बयान पर नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि इस मामले में पकड़े गये आरोपी फिरोज आलम के भाई को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।