Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाAraria Navodaya School Faces Ragging Allegations Authorities Initiate Probe

एसडीओ के निर्देश पर जांच में पहुंचे दंडाधिकारी, बिन्दुवार की जांच

अररिया के जवाहर नवोदय विद्यालय में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की शिकायतें मिली हैं। अभिभावकों की शिकायत पर एसडीओ अनिकेत कुमार ने जांच के आदेश दिए। कार्यपालक दंडाधिकारी ने जांच की और रिपोर्ट डीएम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 30 Aug 2024 12:10 AM
share Share

अररिया, वरीय संवाददाता अररिया आरएस स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर के साथ लगातार रैगिंग करने की शिकायत मिली है। पीड़ित जूनियर छात्रों के अभिभावकों के लिखित शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सदर एसडीओ अनिकेत कुमार ने कार्यपालक दंडाधिकारी विजय कुमार गुप्ता को स्कूल भेजकर पूरी रिपोर्ट मांगी। इधर कार्यपालक दंडाधिकारी विजय कुमार गुप्त गुरूवार को नवोदय विद्यालय पहुंचकर पूरे मामले की बिदुबार जांच की। जांच के दौरान उन्होंने प्राचार्य सुशांत कुमार झा, शिक्षक, हॉस्टल प्रभारी, अभिभावकों व बच्चों से एक-एक कर बातचीत की। अभिभावकों का आरोप था कि जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुशासन व प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। जूनियर छात्रों के साथ रैंगिंग होने के कारण ये दहशत के साये में रह रहे हैं। शिकायत करने पर सीनियर छात्रों द्वारा पिटाई की जाती है। डराया जाता है। रात दो बजे उठाकर रैगिंग किया जाता है। कई अभिभावकों ने बताया कि जबतक हॉस्टल की स्थिति में सुधार नहीं हो जाएगी, तब तक वे अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे। हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से बताया गया कि लगातार बदमाशी के कारण एक सीनियर छात्र को स्कूल से निष्कासित भी किया जा चुका है। अन्य दोषी भी दंडित होंगे।

बोले सदर एसडीओ:

अररिया सदर एसडीओ अनिकेत कुमार ने कहा कि प्राचार्य का यह दायित्व है कि वे स्कूल में अनुशासन बनाकर रखें। यदि वे ऐसा करने में सक्षम नहीं होंगे तो विधि सम्मत कार्रवाई होगी। शिकायत मिलने पर कार्यपालक दंडाधिकारी को जांच के लिए स्कूल भेजा गया था। जांच रिपोर्ट डीएम मैडम को सौंपी जाएगी।

बोले प्राचार्य:

नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने कहा कि किसी भी सूरत में स्कूल में रैंगिंग होने नहीं दी जाएगी। 25-30 सीनियर छात्रों में तीन-चार सीनियर ही इसमें शामिल होंगे। चिह्नित कर इन पर कार्रवाई की जाएगी। वे खुद इसका मॉनीटरिंग कर रहे हैं। अभिभावक मुझपर विश्वास रखें।

बोले दंडाधिकारी:

कार्यपालक दंडाधिकारी विजय गुप्ता ने बताया कि अभिभावक के आवदेन पर एसडीओ साहब के निर्देश पर जांच करने पहुंचे। सभी बिंदुओं पर जांच की गई है, रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें