Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररिया15-Day Cleanliness Campaign Launched in Farbisganj by Indian Government

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शहर में चला जन जागरूकता अभियान

फारबिसगंज में भारत सरकार द्वारा 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की गई। नगर विकास एवं आवास विभाग ने रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 07:00 PM
share Share

फारबिसगंज । एक संवाददाता। भारत सरकार की ओर से 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न विभागों की ओर से तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के आह्वान पर फारबिसगंज नगर परिषद में भी इस अभियान की शुरुआत की गई। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई के प्रति जन जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद लोगों को अगल-बगल साफ-सफाई और गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग रखने के लिए प्रेरित किया गया।रेलवे परिसर में ही स्वभाव स्वच्छता,संस्कार स्वच्छता को लेकर स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट बनाया गया,जहां स्वच्छता को अपने जीवन चक्र में अपनाते हुए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने की अपील मौके पर मौजूद एसडीएम शैलजा पांडे और मुख्य पार्षद वीणा देवी तथा उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने की। स्वच्छता सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन एसडीएम शैलजा पांडे,मुख्य पार्षद वीणा देवी तथा उप मुख्य पार्षद नूतन भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर स्वच्छता प्रभारी वंदना कुमारी,पार्षद चांदनी सिंह,बुलबुल यादव,मनोज सिंह,गणेश गुप्ता,अरुण निराला, नंदन ठाकुर, मो.नोमान, पिंकी रॉय, जदयू नेता रमेश सिंह,नप के प्रभारी प्रधान सहायक कुंदन सिंह,नाजिर आर्यन राय, रजनीश, सत्यप्रकाश, रंजीत सहनी, राहुल राम,राजू दास, संदीप कुमार साह, अमित कुमार,राशिद वहीद, सुवेश पासवान, सागर पासवान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें