वीकेएसयू में 30 नवंबर को सीनेट का होगा चुनाव
आरा। जास जत त तसयत त त तसतत त ततसत त ततसत त त तसत त त त त त त
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्यों के चुनाव को ले कवायद तेज कर दी गयी है। सीनेट सदस्यों के निर्वाचन की संभावित तिथि की घोषणा कर दी गयी है। विवि में आगामी 30 नवंबर को सीनेट का चुनाव पूरा करा लिया जायेगा। इस संबंध में कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने पत्र जारी किया है। बता दें कि विवि की उच्च सदन कहे जाने वाली सीनेट के लिए 13 सीनेटर का निर्वाचन होना है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में निर्वाचित सीनेट, सिंडिकेट और वित्त समिति के सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर उनके निर्वाचन को पिछले वर्ष मई माह में ही तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया था। मालूम हो कि विवि में वर्ष 2018 फ़रवरी माह में सीनेट का चुनाव और सिंडिकेट और वित्त समिति का निर्वाचन वर्ष 2019 के फ़रवरी माह में हुआ था। निर्वाचित सीनेट, सिंडिकेट और वित्त समिति सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है जो पिछले वर्ष पूरा हो चूका था। सीनेट के लिए 12 शिक्षक और एक कर्मचारी का कोटा से चुनाव होना है। छात्र संघ चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक और पीजी का सत्र पूरी तरह पटरी पर आ गया है। यूजी और पीजी का सत्र नियमित होने के बाद विवि ने छात्र संगठनों की प्रमुख मांग छात्र संघ चुनाव को ले सुगबुगाहट तेज हो गयी है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में छात्र संघ चुनाव होगा। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने छात्र संघ चुनाव कराने का संकेत दिया है। इसके बाद कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने पत्र जारी किया है। कुलसचिव ने बताया कि छात्र संघ और सीनेट चुनाव की विस्तार से सूचना जल्द जारी की जायेगी। मालूम हो विवि की स्थापना के तीन दशक से अधिक समय में सिर्फ वर्ष 2018 के फ़रवरी माह में पहली बार छात्र संघ चुनाव हुआ था। डॉ लालबाबू को मिली वीकेएसयू के प्रॉक्टर की कमान आरा, निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में प्रॉक्टर की कमान पीजी मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ लाल बाबू सिंह को सौंपी गयी है। डॉ सिंह ने शुक्रवार को योगदान भी कर लिया। डॉ लालबाबू सिंह को प्रॉक्टर बनाये जाने पर कई लोगों ने बधाई दी है। डॉ सिंह बताया कि जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। बताया कि विवि कैंपस की विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को ले आवश्यक कदम उठाया जायेगा। विवि में अनुशासन और परस्पर सहयोग बना रहे इसके लिए हर संभव कार्य किया जायेगा। बता दें कि डॉ कुमार कौशलेंद्र के निधन के बाद से यह पद रिक्त था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।