Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVKSU Releases UG Semester 2 Results for Science and Commerce Arts Delayed

वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातक सेमेस्टर टू का रिजल्ट जारी

आरा। निज प्रतिनिधि कप च िप ा ा ज जज ज ज तस त जता त तात त तातत ततात त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 29 Sep 2024 08:39 PM
share Share

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक के चार वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर के विज्ञान और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह विवि ने सेमेस्टर सेवांड के कॉमर्स संकाय का रिजल्ट ही सिर्फ जारी किया था। अब विज्ञान का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। तकनीकी कारणों से आर्ट्स संकाय का रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है। इस सप्ताह आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी होगा। मालूम हो कि परीक्षा का रिजल्ट ढाई माह बाद घोषित किया गया है। बता दें कि सेमेस्टर टू की परीक्षा जून अंत तक ली गयी थी। इस बार भी उत्तरपुस्तिकाओं की कोडिंग भी कराई गई। परीक्षा विभाग की मानें तो 65 से अधिक कॉलेजों के कुल 85 हजार विद्यार्थियों ने इस चार वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी। आर्ट्स संकाय में सबसे अधिक विद्यार्थी है। इस कारण आर्ट्स रिजल्ट में विलंब है। स्नातक ओल्ड कोर्स का भी रिज़ल्ट घोषित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक ओल्ड कोर्स की परीक्षा का भी रिज़ल्ट घोषित कर दिया है। ओल्ड कोर्स की परीक्षा जुलाई माह में ली गई थी। बता दें कि विवि ने ओल्ड कोर्स की परीक्षा में स्नातक सत्र 2022-25 के पार्ट वन में प्रमोटेड व फेल विद्यार्थियों को मौका दिया था। इसमें स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-25 के प्रतिष्ठा, पास कोर्स, बीबीए, बायोटेक और फिश एंड फिशरीज के प्रमोटेड और फेल विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट वन में प्रमोटेड विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रमोटेड विद्यार्थियों के लिए यह आखिरी मौका था। ओल्ड कोर्स की परीक्षा में चार हजार परीक्षार्थी शामिल थे। अब ओल्ड कोर्स के पार्ट टू की परीक्षा जल्द ली जायेगी,ताकि ऐसे विद्यार्थी अगले वर्ष पार्ट थर्ड परीक्षा में शामिल हो सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें