Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVKSU PG Semester One Exams Begin Under Tight Security in Ara

पुलिस व मजिस्ट्रेट की तैनाती के बीच पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा

-वीकेएसयू मुख्यालय के चार केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हुई परीक्षाज ज जसज ज ज जसज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 19 Sep 2024 08:48 PM
share Share

-वीकेएसयू मुख्यालय के चार केंद्रों पर गुरुवार से शुरू हुई परीक्षा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 की परीक्षा गुरुवार से मुख्यालय के चार सहित विवि के अंतर्गत सात केंद्रों पर शुरू हुई। मुख्यालय के चार केंद्रों पर पीजी की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच ली गयी। अरसे बाद इस बार पीजी की परीक्षा में जिला प्रशासन का भी सहयोग केंद्रों को मिला। जिला प्रशासन की ओर से सभी केंद्रों पर पुलिस के जवान और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। साथ ही विवि की ओर से आब्जर्वर की तैनाती की गयी है। मजिस्ट्रेट, आब्जर्वर और पुलिस जवानों की मौजूदगी में परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी। मोबाइल, बैग, गेस पेपर आदि जमा करा लिया गया। परीक्षा शुरू होने के बाद भी परीक्षा हॉल का जायजा मजिस्ट्रेट और आब्जर्वर ने लिया। कुछ जगहों पर गहन तलाशी का परीक्षार्थियों ने विरोध किया। हालांकि उनकी एक न चली। तलाशी से गुजरने के बाद ही इंट्री दी गयी। मालूम हो कि पीजी की परीक्षा को ले शाहाबाद अंतर्गत चारों जिलों में सात केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 5300 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा 24 सितंबर ली जायेगी। यह परीक्षा दो पलियों में ली जा रही है। पहली पाली में ग्रुप ए व द्वितीय पाली में ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा हुई। पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा को ले विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने एसबी कॉलेज सहित कई केंद्रों का जायजा लिया। बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में ली जा रही है। मालूम हो कि आरा में विवि पीजी विभाग का केंद्र एसबी कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज का केंद्र महाराजा कॉलेज, एसबी और एमएम महिला कॉलेज का केंद्र एचडी जैन कॉलेज और महाराजा कॉलेज का केंद्र जगजीवन कॉलेज को बनाया गया है। पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा में हुआ था हंगामा बता दें कि पिछले सप्ताह आयोजित पीजी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा के दौरान नकल रोके जाने पर महाराजा कॉलेज और जैन कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने बवाल काटा था। महाराजा कॉलेज केंद्र पर एक वीक्षक के साथ छात्राओं ने मारपीट की थी। इसके बाद दूसरे दिन कदाचार पर केंद्रों की सख्ती के कारण जैन कॉलेज और महाराजा कॉलेज केंद्र पर हंगामा हुआ था। पूर्व की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्र विशेष रूप से अलर्ट रहे। हालांकि सख्ती के बावजूद परीक्षार्थियों ने न तो हंगामा किया और न ही परीक्षा का बहिष्कार। अमूमन सभी केंद्रों पर मोबाइल आदि जमा कर परीक्षार्थी परीक्षा देने को तैयार दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें