Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVKSU Announces Sports Calendar for 2024-25 16 Events Planned

वीकेएसयू : अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए सौंपी गयी मेजबानी

-एआईयू के कैलेंडर के बाद वीकेएसयू ने स्पोर्ट्स कैलेंडर किया जारीज जजज ज ज ज जसज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 1 Oct 2024 07:00 PM
share Share

-एआईयू के कैलेंडर के बाद वीकेएसयू ने स्पोर्ट्स कैलेंडर किया जारी -सत्र 2024-25 में कुल 16 खेलों का होगा आयोजन हि. असर फोटो : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की फाइल फोटो आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने आखिरकार मंगलवार को अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए कॉलेजों को मेजबानी सौंपते हुए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक हुई। मौके पर छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह, प्राचार्य डॉ नवीन कुमार, डॉ आभा सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो अनुज रजक, प्रो अवध बिहारी सिंह, स्पोर्ट्स सचिव डॉ जीतेंद्र कुमार, पीटीआई यशवंत सिंह, वित्त पदाधिकारी, वित्तीय परामर्शी मौजूद थे। बता दें कि इस बार सिर्फ कॉलेजों को मेजबानी सौंपी गई है। खेलों के आयोजन की तिथि जारी नहीं की गई है। मालूम हो कि एआईयू (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी) द्वारा इस बार अंतर विश्वविद्यालय खेल आयोजन की तिथि जारी नहीं की गई है। इसे देखते हुए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने भी फिलहाल सिर्फ मेजबानी सौंपी है। दशहरा की छुट्टी के बाद इंटर कॉलेज खेलों के आयोजन की तिथि जारी होगी। बताया जाता है कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के तहत अधिकतर खेल इस साल दिसंबर माह तक आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। सिर्फ वुशु, फुटबॉल पुरुष और हैंडबॉल का आयोजन अगले वर्ष जनवरी या फरवरी माह में हो सकता है। स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक में कॉलेजों को मेजबानी सौंपते हुए प्रतियोगिताओं में सभी कॉलेजों की सहभागिता कराने पर भी चर्चा की गयी है। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में अधिक टीमों की सहभागिता से बेहतर खिलाड़ी चुन कर सामने आयेंगे। बताया कि इस बार खिलाड़ियों को डीए सहित अन्य लाभ का भत्ता वृद्धि दर पर मिलेगा। बता दें कि एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ( एआईयू ) ने पिछले माह ईस्ट जोन, इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और आल इंडिया खेल टूर्नामेंट के लिए कैलेंडर जारी करते हुए मेजबान यूनिवर्सिटी का नाम जारी किया था। हालांकि तिथि जारी नहीं की गई है। इधर, विवि में अब तक कैलेंडर जारी नहीं कर पाया था। कैलेंडर जारी नहीं होने खिलाड़ियों में नाराजगी थी। स्पोर्ट्स कैलेंडर के मामले पर विवि ने लिया था संज्ञान वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के आयोजन और कॉलेजों को मेजबानी सौंपे जाने को लेकर स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक में मुहर लग गई है। बता दें कि आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने गुरुवार 26 सितंबर को खेल कैलेंडर अब तक नहीं हुआ जारी शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने संज्ञान लिया और एक अक्टूबर को स्पोर्ट्स कमेटी की बैठक की तिथि घोषित की थी। इन कॉलेजों को मिली मेजबानी मालूम हो कि इस सत्र में 16 खेलों का आयोजन होगा। मेजबानों को विवि की ओर से निर्गत की जाने वाली राशि का जिक्र भी कैलेंडर में जारी किया गया है। मेजबानों को कहा गया है कि सभी खेलों में अधिकतर कॉलेजों की सहभागिता हो, इसके लिए प्रयास किया जाए और सभी कॉलेजों को पत्र जारी हो। खेल आयोजक एथलेटिक्स (महिला/पुरुष) महाराजा कॉलेज आरा आर्चरी (महिला/पुरुष) वीर कुंवर सिंह विवि शतरंज (महिला/पुरुष) एमएम महिला कॉलेज आरा कुश्ती (महिला/पुरुष) एचडी जैन कॉलेज फुटबॉल (पुरुष) एसपी जैन कॉलेज सासाराम बास्केटबॉल (पुरुष) आरएस कॉलेज तिलौथू वॉलीबॉल (पुरुष) एसपी जैन कॉलेज सासाराम बैडमिंटन (पुरुष) जेएलएन कॉलेज डेहरी क्रिकेट (पुरुष) एसवीपी कॉलेज भभुआ कबड्डी(पुरुष) जीबी कॉलेज रामगढ़ कबड्डी(महिला) बीएसएस कॉलेज बचरी पीरो टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) जगजीवन कॉलेज आरा खो-खो (पुरुष ) एमवी कॉलेज बक्सर खो-खो (महिला) महिला कॉलेज डालमियानगर वुशु (महिला/पुरुष) अल हफीज कॉलेज आरा हैंडबॉल(पुरुष) एमवी कॉलेज बक्सर इंटर कॉलेज के आधार पर चुनी जाती है विवि टीम मालूम हो कि इंटर कॉलेज टूर्नामेंट के आधार पर ही अंतर विवि की टीम चुनी जाती है। कॉलेजों को सभी खेलों में टीम भेजने को कहा गया है। मालूम हो कि पिछले कुछ वर्षों में विवि के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में सभी कॉलेजों की सहभागिता नहीं रही है। कुछ खेलों में आधा दर्जन तो कुछ में एक दर्जन कॉलेज ही हिस्सा लेते रहे हैं। 19 अंगीभूत और 60 से अधिक हैं संबद्ध कॉलेज विवि अंतर्गत 19 अंगीभूत और 60 से अधिक संबद्ध कॉलेज हैं। हर कॉलेज में खेल मद में छात्र-छात्राओं से शुल्क की वसूली की जाती है। जब टीम भेजने की बारी आती है, तो कई अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज पल्ला झाड़ लेते हैं। बता दें कि प्रति छात्र कॉलेज स्पोर्ट्स शुल्क में 60 रुपये वसूलते हैं। इसमें 30 रुपये विवि में कॉलेज जमा करते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स शुल्क का सही उपयोग विद्यार्थियों पर नहीं हो पा रहा है। इधर, बैठक में जिन कॉलेजों ने स्पोर्ट्स फंड और एकलव्य की राशि जमा नहीं की है, उनसे जमा करने को कहा गया है। इनसेट चांसलर ट्रॉफी कबड्डी में शामिल होंगे वीकेएसयू के खिलाड़ी आरा। पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 से 20 अक्टूबर तक आयोजित चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगिता को ले खिलाड़ियों का ट्रायल चार अक्टूबर को आरा शहर के खेल भवन में होगा। कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी। इसे लेकर सभी कॉलजों को ट्रायल में खिलाड़ियों को भेजने को कहा गया है। बताया कि ट्रायल को ले कमेटी का गठन किया गया है। इधर, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के पीटीआई यशवंत सिंह ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने मैट्रिक के मूल प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, आधार कार्ड, पीजी और यूजी में नामांकन संबंधित प्रमाण पत्र, पंजीयन रसीद लेकर पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें