वीकेएसयू : अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथियां घोषित
-अक्टूबर से ही अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता की होगी शुरुआतज जजस त त सत त त त त त
-अक्टूबर से ही अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता की होगी शुरुआत -एआईयू के कैलेंडर के बाद वीकेएसयू ने स्पोर्ट्स कैलेंडर किया जारी -सत्र 2024-25 में कुल 16 खेलों का होगा आयोजन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए कॉलेजों को मेजबानी सौंपने के बाद खेलों के आयोजन की तिथि घोषित करते हुए स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी कर दिया है। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार, स्पोर्ट्स सचिव डॉ जीतेंद्र कुमार, पीटीआई यशवंत सिंह सहित अन्य ने कैलेंडर जारी किया। पीटीआई यशवंत सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर को स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक के निर्णय के आलोक में सिर्फ कॉलेजों को मेजबानी सौंपी गई थी। एआईयू (एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी) की ओर से अंतर विश्वविद्यालय खेल के आयोजन की तिथि जारी किये जाने के बाद अब अंतर महाविद्यालय खेलों के आयोजन की तिथि कैलेंडर में जारी कर दी गयी है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिन कॉलेजों को खेलों की मेजबानी सौंपी है, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किया है। कहा कि अंतर महाविद्यालय के बाद ईस्ट जोन और आल इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन कहां और कब होगा, इसकी जानकारी भी कैलेंडर में दी गयी है, ताकि अंतर महाविद्यालय खेल के बाद विवि टीम ईस्ट जोन में भाग ले सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।