Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVKSU Announces Admission for Vacant PG Seats with Reduced Score for 2024-26

पीजी एडमिशन : रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा की पात्रता का अंक घटाना पड़ा

-शुक्रवार से रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए मांगा जायेगा आवेदनज ज ज ज जज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 4 Sep 2024 08:41 PM
share Share

-शुक्रवार से रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए मांगा जायेगा आवेदन -नामांकन समिति की बैठक में कोटा एडमिशन सहित अन्य पर चर्चा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की फोटो आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद भी दाखिले से वंचित विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विवि ने परीक्षा में सफलता के लिए पूर्व निर्धारित स्कोर का अंक घटा दिया है। अनारक्षित श्रेणी के लिए 70 और आरक्षित श्रेणी के विद्यार्थी का 60 अंक निर्धारित किया है। पीजी एडमिशन में पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद बची सीटों पर पीजी प्रवेश परीक्षा के घटे स्कोर पर दाखिला लिया जायेगा। इसी आधार पर अब तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा। यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई नामांकन समिति की बैठक में लिया गया। बता दें कि पीजी में दूसरी मेरिट लिस्ट से 4850 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है। विज्ञान संकाय के बॉटनी विषय को छोड़कर अन्य विषयों में सीटें भर गयी हैं। वहीं कला संकाय के इतिहास, राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी आदि विषयों में सीटें भर चुकी हैं। इनके अलावा जिन विषयों में सीटें रिक्त हैं, उसमें दाखिले को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होगी। घटाये गये स्कोर के आधार पर परीक्षा में सफल विद्यार्थी जिनका दाखिला नहीं हुआ है, उनसे आवेदन लिया जायेगा। पोर्टल पर विद्यार्थी आवेदन करेंगे, जिसके बाद तीसरी मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जायेगी। चार विषयों में एडमिशन होगा ओपन इधर, पीजी के वैसे विषय जिसमें निर्धारित सीटों से कम अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा पास हैं, उसमें दाखिला पूरा करने और प्राकृत, दर्शन शास्त्र, भोजपुरी और लोक प्रशासन विषय में अन्य विषय के सफल अभ्यर्थियों का एडमिशन लेने पर भी चर्चा की गयी। निर्णय हुआ कि प्राकृत, दर्शन शास्त्र, लोक प्रशासन और भोजपुरी में अन्य विषयों के विद्यार्थियों का दखिला लिया जायेगा। इन विषयों में दाखिले को लेकर भी आवेदन लिया जायेगा। इसके बाद विवि मेरिट लिस्ट जारी करेगा। एडमिशन की तिथि बढ़ी दूसरी ओर पीजी की दूसरी मेधा सूची में चयनित विद्यार्थियों का दाखिला आज तक होगा। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने बताया कि इस सूची में चयनित विद्यार्थी आज गुरुवार तक संबंधित विभाग अथवा कॉलेज में दाखिला करायेंगे। वैसे विद्यार्थी जिनका मेरिट में नाम है और वे दाखिला नहीं कराते हैं, तो अगली मेरिट लिस्ट में उन्हें मौका नहीं मिलेगा। मालूम हो कि विवि के 20 पीजी विभाग और नौ अंगीभूत कॉलेजों को मिलाकर पीजी में कुल 5600 सीटें निर्धारित हैं। जांच कमेटी गठित कर कोटा के तहत एडमिशन का निर्देश वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-26 में कोटा के तहत होने वाले दाखिले को ले आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है। विवि अंतर्गत आने वाले वैसे नौ कॉलेज, जहां पीजी की पढ़ाई होती है, वहां कोटा से संबंधित एडमिशन को ले कॉलेज जांच कमेटी का गठन करेंगे। कोटा में एडमिशन उन विद्यार्थियों का ही होगा, जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में सफल और कोटा के लिए आवेदन किया है। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि पांच से नौ सितंबर तक कोटा के तहत नामांकन होगा। इसके तहत विद्यार्थी कॉलेजों में आवेदन जमा करेंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान कोटा का जिक्र करने वाले और परीक्षा में पास विद्यार्थी ही कॉलेज में संबंधित कागजात जमा करेंगे। कोटा के प्रमाण पत्रों की जांच को ले कॉलेज कमेटी का गठन करेंगे। कमेटी की अनुशंसा के आधार पर ही निर्धारित सीटों पर दखिला होगा। अगर नामांकन में त्रुटियां पायी जाती हैं, तो इसकी जवाबदेही कॉलेज के प्राचार्य की होगी। कोटा के तहत लिये गये नामांकन को 11 सितंबर तक अपडेट किया जायेगा। मालूम हो कि पीजी एडमिशन कोटा में एनसीसी, एनएसएस,स्पोर्ट्स,फाइन आर्ट्स एंड कल्चर में दो - दो सीटें हैं, जबकि शिक्षक और कर्मचारी का एक -एक और आर्मी का एक कोटा है। विवि स्तर पर भी होगी जांच इधर, विवि के पीजी विभाग में भी कोटा के तहत नामांकन की जांच होगी। कोटा क्लेम करने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कॉमर्स विभाग के डॉ जीतेंद्र कुमार, दर्शनशास्त्र के डॉ गौतम कुमार सिंह और पीटीआई यशवंत सिंह करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें