Hindi Newsबिहार न्यूज़आराVeer Kunwar Singh University Women s Kabaddi Team Becomes Runner-Up in Chancellor Trophy

चांसलर ट्रॉफी कबड्डी में वीकेएसयू की महिला टीम उपविजेता

ज जततसज ज जजज ज जजसज ज जजसजज ज जसजज ज जजसजज जजसज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 21 Oct 2024 06:54 PM
share Share

आरा। निज प्रतिनिधि राजभवन की ओर से आयोजित चांसलर ट्रॉफी बिहार अंतर विवि कबड्डी प्रतियोगिता में वीर कुंवर सिंह विवि की महिला टीम उपविजेता बनी है। पटना में आयोजित इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करती हुई विवि की कबड्डी महिला टीम ने मुंगेर विवि, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी मधेपुरा, पूर्णिया विवि और पटना विवि को हरा कर फाइनल में जगह बनायी। ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा और वीकेएसयू के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। फाइनल में विवि की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह विवि की टीम उपविजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इधर, पुरुष वर्ग की टीम लीग मैच में ही हार कर बाहर हो गयी। उपविजेता टीम को कुलाधिपति सह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पुरस्कृत किया। वहीं महिला टीम की खिलाड़ी नीतू कुमारी (आरा महिला कॉलेज की छात्रा) को बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड कुलाधिपति ने दिया। महिला टीम के उपविजेता बनने पर कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बधाई दी है। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने कहा कि कुलपति के मार्गदर्शन में विवि के लिए यह अहम उपलब्धि है। खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स सचिव डॉ जीतेंद्र कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ शैलेश कुमार सिंह, वित्त परामर्शी एके श्रीवास्तव, डॉ अनुज रजक, डॉ बिजय कुमार सिंह, पीटीआई यशवंत कुमार व अन्य ने बधाई दी है। मालूम हो कि पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 20 अक्टूबर तक चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित थी। उपविजेता टीम में शामिल खिलाड़ी पीटीआई यशवंत सिंह ने बताया कि महिला टीम में नीतू कुमारी, अनुपम प्रभा, सिमरन कुमारी, काजल कुमारी, रिया सिंह,चंदा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, नेहा, ट्विंकल, दिव्या रौशन, शिवानी भारद्वाज शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें