वीकेएसयू : पीजी एडमिशन को दूसरी मेधा सूची जारी, नामांकन कल तक
ज जजस जल ल लसन न न न नसपप प प प सन ल ल लसलल ज ज जसल ल ल ललसल ल ल ल ललसल
आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में एडमिशन को ले दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन सोमवार को कर दिया गया है। दूसरी मेधा सूची में 300 विद्यार्थियों का नाम शामिल किया गया है। इस सूची में चयनित विद्यार्थी चार सितंबर तक संबंधित विभाग अथवा कॉलेज में दाखिला करायेंगे। वैसे विद्यार्थी जिनका मेरिट में नाम है और वे दाखिला नहीं कराते हैं, तो अगली मेरिट में उन्हें मौका नहीं मिलेगा। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने बताया कि पहली मेधा सूची से 4500 विद्यार्थियों का एडमिशन हो चुका है। बताया कि दूसरी मेघा सूची के बाद तीसरी मेधा सूची भी जारी की जायेगी। इधर, कुछ विषय ऐसे हैं जिसमें आवेदन कम आए और अभ्यर्थी भी कम सफल हुए हैं। निमानुसार वैसे विषयों में नामांकन को ओपन किया जा सकता है। इस पर विचार को ले चार सितंबर को नामांकन समिति की बैठक बुलाई गई है। मालूम हो कि 20 पीजी विभाग और नौ अंगीभूत कॉलेजों में पीजी स्तर पर विभिन्न विषयों की पढ़ाई होती है। इन्ही जगहों पर एडमिशन लिया जा रहा है। पीजी में क्लास शुरू करने का निर्देश विवि में पीजी एडमिशन की पहली मेरिट में नामांकित विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करने का निर्दश विवि ने जारी किया है। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने बताया कि पीजी में 85 प्रतिशत दाखिला पूरा हो चुका है। पीजी विभाग और कॉलेज जहां पीजी की पढ़ाई होती है, वे हर हाल में क्लास शुरू करें। बताया कि वर्ग में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।