बिचली पट्टी पूजा पंडाल में शिक्षक को श्रद्धांजलि
दुर्गापूजा के अवसर पर रतनपुर प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक मंतोष पासवान के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनकी भक्ति और योगदान के लिए पूजा पंडाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया...
गड़हनी, एक संवाददाता। दुर्गापूजा के बीच बिचली पट्टी दुर्गापूजा पंडाल में रतनपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहे शिक्षक मंतोष पासवान के तैलचित्र पर फूल-माला चढ़ा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षक के छोटे भाई प्रकाश पासवान भी मौजूद थे। पूजा कमिटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया कि शिक्षक मंतोष पासवान मां दुर्गा के भक्त थे और उनकी अध्यक्षता में ही गोला बाजार पर माता की प्रतिमा स्थापित होती थी। उनके आत्मा की शांति के लिए पूजा पांडाल में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मौके पर छोटन सिंह, पंकज सिंह, सूरज कुमार, भगवान सोनी, रमन सिंह, नितेश सिंह, बिट्टू कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। दाखिल खारिज में हेराफेरी की शिकायत पीरो। खरीदी गयी जमीन से अधिक जमीन का दाखिल खारिज हेराफेरी कर करने की शिकायत लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से की गयी है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार भगत ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्वजों ने जमीन की बिक्री की थी, लेकिन बिक्री की गयी जमीन और दस्तावेज में दर्ज रकबा से अधिक का दाखिल खारिज कर दिया गया है। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।