बिजली तार की चपेट में आने से शौच को जा रहे किसान की मौत
-भोजपुर के धोबहां थाना क्षेत्र के इजरी पिपरा गांव में हुआ हादसाज ज जसजज ज जज ज जज ज ज
-भोजपुर के धोबहां थाना क्षेत्र के इजरी पिपरा गांव में हुआ हादसा -रास्ते में टूटकर गिरे करंट प्रवाहित तार के कारण हुआ हादसा -इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के धोबहां थाना क्षेत्र के इजरी पिपरा गांव में रविवार की सुबह करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। शौच करने जाने के दौरान किसान रास्ते में टूट कर गिरे करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने गये। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत किसान इजरी पिपरा गांव निवासी धनराज सिंह का 40 वर्षीय पुत्र राजेश सिंह थे। किसान के भतीजे आनंद सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह करीब सात बजे वह शौच के लिए बधार की ओर जा रहे थे। रास्ते में ट्रांसफार्मर लगा और और लोग खेत में बिजली ले जाने के लिए तार टांगे गये हैं। उसमें से एक तार टूटकर नीचे गिर था। वह उसी तार की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों की ओर से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृत किसान अपने दो भाई और तीन बहनों में छोटे थे। उनके परिवार में मां धनिका देवी, पत्नी रेखा देवी, पुत्र अंशु, निखिल और अविनाश है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। मां और पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। ....
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।