Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSurprise Inspections at Pirou Hospital and Nonar Primary School SDO Orders Clean-Up

चिकित्सक और एएनएम आवास की सफाई का आदेश

पीरो, संवाद सूत्र।जजजस ज ज जसज ज ज ज जतसज ज जसज ज ज जजसज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 19 Sep 2024 01:43 PM
share Share

पीरो, संवाद सूत्र। अनुमंडल स्तरीय धावा दल में शामिल एसडीओ अनिल कुमार और डीसीएलआर ने दल-बल के साथ अनुमंडलीय अस्पताल पीरो और प्राइमरी स्कूल नोनार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक आवास और एएनएम आवास के पास चौतरफा फैली गंदगी की साफ-सफाई कराने का आदेश जारी किया। निरीक्षण के दौरान रोस्टर के सभी चिकित्सक उपस्थित पाये गये और दवा सारणी भी दिखी। एसडीओ ने सभी चिकित्सकों को रोस्टर का अनुपालन करने की कड़ी नसीहत दी और कहा कि मरीजों की शिकायत मिली, तो कारवाई होगी। नोनार प्राइमरी स्कूल में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के चलते शिक्षक और छात्र उपस्थित पाये गये। अनुमंडलीय अस्पताल में कैम्प आज पीरो। दिव्यांग छात्रों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिये अनुमंडलीय अस्पताल में कैम्प का समय तय कर लिया गया। आज 20 सितंबर को कैम्प आयोजित किया गया है। समावेशी शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन प्रभात के अनुसार दिव्यांग छात्रों को अपनी दो तस्वीर और माता-पिता का आधार कार्ड साथ लाना होगा। विकास मित्र, आंगनबाड़ी, मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य को प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख