Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSuccess in NET Exam VKSU Students Shine with Hard Work

नेट में जिले के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, खुशी

आरा। निज प्रतिनिधि जततसत ज जसज ज जजस त तसत त त तसत त ततसत त त त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 18 Oct 2024 07:54 PM
share Share

आरा। निज प्रतिनिधि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में जिले के कई विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कड़ी मेहनत के बूते वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कई विभागों के विद्यार्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया है। इनकी कामयाबी से वीकेएसयू के शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सफल विद्यार्थियों में कुछ ने पहले तो कुछ ने दूसरे प्रयास में सफलता पायी है। विवि के लोक प्रशासन विभाग के चार छात्र अंसल राज, सुमन सौरव, विवेक कुमार यादव एवं मृत्युंजय कुमार पाण्डेय ने जून 2024 के यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता हासिल कर विभाग का नाम रौशन किया है। विभाग के हेड डॉ रमेश सिंह, प्रो उमेश कुमार, डॉ रमेश कुमार, डॉ आमिर महमूद ने बताया कि छात्रों ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त की है। बधाई देने वालों में तनवीर, अहिश और नीरज ने आदि शामिल हैं। इधर, अनाईठ के शशिभूषण मिश्रा की तीनों बेटियों ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इसमें प्रीति पुतुल और नेहा नुपुर ने पहले प्रयास में सफलता पाई है, जबकि मेधा माधवी ने दोबारा नेट पास किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें