नेट परीक्षा में विवि के कई विभागों के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, हुए सम्मानित
आरा, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है। वीर कुंवर सिंह विवि के कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के चार छात्रों ने उत्कृष्टता दिखाई।...
आरा,निज प्रतिनिधि। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में वीर कुंवर सिंह विवि के कई विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। पीजी विभागों के विद्यार्थियों की सफलता पर विभागों में कार्यक्रम हुआ। कुछ ने पहले तो कुछ ने दूसरे प्रयास में सफलता पाई है। पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के चार छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी है। अमन कुमार ( जेआरएफ) 99.84 परसेंटाइल , शोध छात्र संजीव सौरव (नेट), राकेश शर्मा (नेट) और अभिषेक कुमार पांडे ने पी .एच.डी प्रवेश परीक्षा जून 2024 के यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त करके विभाग और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। विभाग के हेड कुंदन कुमार सिंह, चिंटू, अनिल सिंह, अनिल श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है। स्नाकोत्तर प्राकृत व जैन शास्त्र विभाग में नेट-जेआरएफ में उतीर्ण छात्र- छात्राओं को हेड दूधनाथ चौधरी ने सम्मानित किया। कमलकांत नेट- जेआरएफ, रामजीत पंडित नेट, आदित्य कुमार, मंगलेश कुमार, श्याम देव और श्वेता कुमारी सफल रहे। मौके पर हरेंद्र प़साद सिंह, प्रो अनुज रजक, रमेश कुमार,आमिर महम्मूद,चंद्र प्रभा,गोपाल प्रसाद, अमित कुमार, रामधनी राम उपस्थित थे। इधर, स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग में सफल अभ्यर्थियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें पल्लवी कुमारी, आदेश कुमार चौबे व ज्योतिष कुमार चंद्रवंशी हैं। विभागाध्यक्ष धीरेंन्द्र कुमार सिंह, नीरज कुमार वर्मा, बैजनाथ सिंह, शशि भूषण राय व यादवेंद्र सिंह उपस्थित थें। इधर, अनाईठ के शशि भूषण मिश्रा की तीनों बेटियों ने नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इसमें प्रीति पुतुल और नेहा नुपुर ने पहले प्रयास में सफलता पाई है। जबकि मेधा माधवी ने दोबारा नेट पास की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।