पीजी की रिक्त सीटों पर स्पॉट एडमिशन आज, खुलेगा पोर्टल
-विभिन्न विषयों में 883 सीटें हैं रिक्त ला ऑन द स्पॉट के तहत आज होगा। स्पॉट नामांकन के लिए आज शनिवार को सुबह 11 बजे पोर्टल खुलेगा। पीजी प्रवेश परीक्षा
-विभिन्न विषयों में 883 सीटें हैं रिक्त आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) सेमेस्टर वन, सत्र 2024-26 में रिक्त सीटो पर दाखिला ऑन द स्पॉट के तहत आज होगा। स्पॉट नामांकन के लिए आज शनिवार को सुबह 11 बजे पोर्टल खुलेगा। पीजी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने यूजर आइडी और पासवर्ड के माध्यम से सीट बुक करते हुए आफर लेटर डाउनलोड करेंगे। छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने बताया कि अब तक जिन छात्र-छात्राओं का पीजी में नामांकन नहीं हो सका है, वे जिन विषयों में सीट रिक्त है उसमें स्पॉट के तहत एडमिशन ले सकते हैं। बताया कि पीजी के कुल 5998 सीटों में से 5115 सीटों पर नामांकन हुआ है। विभिन्न विषयों में 883 सीटें रिक्त हैं। भौतिकी में सीटें भर गयी हैं। रसायनशास्त्र में चार, जंतु विज्ञान में सात, प्राचीन भारत में दो, अंग्रेजी में नौ, भूगोल में छह सीटें रिक्त हैं। इधर, भोजपुरी, दर्शनशास्त्र, प्राकृत और लोक प्रशासन में नामांकन के लिए किसी भी पीजी प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। बताया कि सीटों की रिक्ति पोर्टल पर जारी कर दी गई है। एलएलबी सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 27 से आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एलएलबी सेमेस्टर थर्ड सत्र 2019-22 की परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया है। परीक्षा 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए भोजपुर, बक्सर और रोहतास में एक-एक केंद्र बनाया गया है। आरा में महाराजा लॉ कॉलेज का केंद्र एसबी कॉलेज आरा,बक्सर में जेकेटी लॉ कॉलेज का केंद्र केएनएस कॉलेज बक्सर और रोहतास लॉ कॉलेज का केंद्र रोहतास महिला कॉलेज सासाराम को बनाया गया है। परीक्षा एक पाली में ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।