Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSpecial Exams for UG Part 2 at Veer Kunwar Singh University Begin Today

स्नातक पार्ट टू की स्पेशल परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

आरा। निज प्रतिनिधि तात त ततसतत त तसत ततसत ततात त ततसत त त त त त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 22 Oct 2024 08:05 PM
share Share

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट टू के ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों की स्पेशल परीक्षा आज से शुरू होगी। परीक्षा को ले सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। पार्ट टू ओल्ड कोर्स की स्पेशल परीक्षा 23 अक्टूबर से शुरू होगी, यह परीक्षा आगामी 14 नवंबर तक चलेगी। प्रमोटेड और फेल विद्यार्थियों के लिए यह आखिरी मौका होगा। ओल्ड कोर्स की परीक्षा में दस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को ले चारों जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। भोजपुर के सभी कॉलेजों का केंद्र एचडी जैन कॉलेज, बक्सर के कॉलेजों का केंद्र एमवी कॉलेज, रोहतास के कॉलेजों का केंद्र एसपी जैन कॉलेज सासाराम और भभुआ के कॉलेजों का केंद्र एसवीपी कॉलेज भभुआ को बनाया गया है। ............................................. महिला कॉलेज की शिक्षिकाओं ने पेपर किया प्रस्तुत आरा। भारतीय राजनीति विज्ञान परिषद की ओर से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर, राजस्थान में आयोजित 61 वें अखिल भारतीय राजनीति विज्ञान के सम्मेलन में महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ खुशबू कुमारी और डॉ शीला कुमारी ने अपना पेपर प्रस्तुत किया। डॉ खुशबू ने वैश्विक आतंकवाद एवं विश्व शांति और डॉ शीला ने भारत नेपाल संबंध में नरेंद्र मोदी की सकारात्मक पहल और डॉ आशा कुमारी ने मीडिया और प्रोपेगेंडा पर आधारित विषय पर पेपर प्रस्तुत किया। ............................................... कांफ्रेंस में पूजा को मिला बेस्ट पोस्टर अवार्ड आरा। पटना के टीपीएस कॉलेज में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से आईसीएएमईएच -2024 अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में देश विदेश के शिक्षाविदों ने भाग लिया। इसमें वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के शोधार्थी भी शामिल हुए। शोधार्थियों के लिए पोस्टर प्रेजेंटेशन था। इसमें एसबी कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ अर्चना कुमारी की शोधार्थी पूजा कुमारी के पोस्टर की काफी सराहना हुई एवं उन्हें बेस्ट पोस्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। मौके पर भौतिकी के जाने माने प्रोफेसर एच सी वर्मा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें