Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSpecial Examination for Bachelor Part Two at Veer Kunwar Singh University Begins

वीकेएसयू : स्नातक पार्ट टू की विशेष परीक्षा शुरू, 250 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

-स्नातक पार्ट टू के प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा आज तक चलेगी कव जच हा च ीा स उ जच इ

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 23 Oct 2024 07:06 PM
share Share

-स्नातक पार्ट टू के प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा आज तक चलेगी -सहायक व जनरल पाठ्यक्रम के विषयों की परीक्षा 25 से 14 नवंबर तक आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक पार्ट टू ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा बुधवार से शुरू हुई। पार्ट टू ओल्ड कोर्स की यह परीक्षा आगामी 14 नवंबर तक चलेगी। इधर, परीक्षा फॉर्म भरने औइर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बावजूद करीब 250 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। ऐसे परीक्षार्थियों ने ओल्ड कोर्स की परीक्षा नहीं दी, जबकि ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों के लिए यह आखिरी मौका था। बता दें कि विवि ने ओल्ड कोर्स की स्पेशल परीक्षा में स्नातक सत्र 2022-25 के प्रमोटेड व फेल विद्यार्थियों को मौका दिया है। ओल्ड कोर्स की परीक्षा में दस हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को ले चारों जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने की अपील की है। कहा कि चारों जिलों में एक-एक केंद्र है। मालूम हो कि प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा आज 24 अक्टूबर तक ली जायेगी, जबकि सहायक और जनरल पाठ्यक्रम के विषयों की परीक्षा 25 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगी। बता दें कि विवि में स्नातक स्तर पर सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू कर दिया है। सीबीसीएस के तहत स्नातक का कोर्स पिछले शैक्षणिक सत्र से चार साल का हो गया है। इस कारण विवि ओल्ड कोर्स की स्पेशल परीक्षा आयोजित कर रहा है। जुलाई माह में पार्ट वन की विशेष परीक्षा ली गयी थी। पार्ट टू विशेष परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी अगले वर्ष होने वाली पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। दो ग्रुप में बांटे गये हैं विषय ओल्ड कोर्स की परीक्षा को ले प्रतिष्ठा विषयों को दो ग्रुप और एक स्पेशल ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली में ग्रुप ए और स्पेशल ग्रुप के रसायन शास्त्र और दूसरी पाली में ग्रुप बी और रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा हुई । ग्रुप ए में भौतिकी, बॉटनी, जंतुविज्ञान, गणित (विज्ञान और कला), वाणिज्य विषय को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में राजनीति विज्ञान, एआई एंड एएस, एलएसडब्लू, लोक प्रशासन, बुद्धिष्ट स्टडीज, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, भूगोल, दर्शनशास्त्र, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, हिन्दी, अंग्रेजी, गृहविज्ञान, इतिहास, उर्दू, पर्सियन, पाली, प्राकृत, भोजपुरी और संस्कृत विषय को रखा गया है, जबकि विशेष ग्रुप में रसायनशास्त्र विषय है। चारों जिलों में बनाये गये हैं केंद्र परीक्षा को ले विवि अंतर्गत आने वाले चारों जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। भोजपुर के सभी कॉलेजों का केंद्र एचडी जैन कॉलेज, बक्सर के कॉलेजों का केंद्र एमवी कॉलेज, रोहतास के कॉलेजों का केंद्र एसपी जैन कॉलेज सासाराम और भभुआ के कॉलेजों का केंद्र एसवीपी कॉलेज भभुआ को बनाया गया है। चारों केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। ................................ बीलिस सेमेस्टर वन की परीक्षा अगले माह आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिस ) पाठ्यक्रम के सत्र 2023-24 सेमेस्टर वन की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। इसकी परीक्षा नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। परीक्षा 12 से 14 नवंबर से ली जायेगी। परीक्षा केंद्र विवि का एमबीए विभाग होगा। मालूम हो कि लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई विवि मुख्यालय के अलावा रोहतास में शेरशाह कालेज, सासाराम में होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें