Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSolidarity March Against Israel s Attacks on Palestine in Ara

राष्ट्रव्यापी एकजुटता दिवस के तहत भाकपा वामदलों का मार्च

आरा, एसं।ज जतजतसज ज जस ज ज जजा जजसजज ज जजसज ज जजसज ज ज ज जाजज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 7 Oct 2024 06:52 PM
share Share

आरा, एसं। शहर में भाकपा माले ने सोमवार को एकजुटता मार्च निकाला। इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले व तबाही के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रव्यापी फिलिस्तीनी एकजुटता दिवस के तहत एकजुटता मार्च निकाला गया। मार्च युद्ध रोकने और शांति के लिए निकाला गया। पूर्वी गुमटी से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते आरा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचने के बाद सभा में तब्दील हो गया। संचालन कार्यालय सचिव दिलराज प्रीतम ने किया। मार्च में भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन, राज्य कमेटी सदस्य सुधीर कुमार, आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार, सीपीएम के जिला सचिव शिवकेश्वर राय, सीपीआई के जिला सचिव उत्तम गुप्ता, अमित कुमार बंटी, निरंजन केसरी, अजय गांधी, एसएन शर्मा, चंद्रमा पासवान, हरिनाथ राम, संतविलास राम, रौशन कुशवाहा, रणधीर कुमार राणा, कुणाल सिंह, रामाशंकर प्रसाद, सुमन कुमार, अखिलेश गुप्ता, लव कुमार व नवमी पासवान सहित कई लोग शामिल थे। चित्रांश समिति की बैठक में कई निर्णय आरा, एसं। शहर में चित्रांश समिति की बैठक सोमवार को की गई। बैठक में आगामी चित्रगुप्त पूजनोत्सव के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया। सभी ने सर्वसम्मति से पूजनोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी सिलाई मशीन वितरण, सम्मानित कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्षता डॉ बृजेश कुमार ने की और धन्यवाद ज्ञापन वरीय अधिवक्ता सह नोटरी पदाधिकारी गजाधर प्रसाद ने किया। बैठक में तारकेश्वर शरण सिन्हा, डॉ बालाजी, शंकर प्रसाद, निर्मल उर्फ सुधीर सिन्हा, यमुना प्रसाद, संतोष सहाय, अनिकेत श्रीवास्तव, डॉ रमेश करण, आनंद मोहन सिन्हा समेत समिति के कई सदस्य थे। हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ों को जेल शाहपुर। बहोरनपुर पुलिस ने शराब के नशे में सराबोर दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह ने उमरावगंज के पास से शराब के नशे में हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ दामोदरपुर के जितेंद्र राम और पवन कुमार राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें