Hindi Newsबिहार न्यूज़आराShooting Incident in Koilwar Market Shopkeeper Targeted Over Extortion Demand

दुकान में बैठे खैनी दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

-कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिलदेव चौक पर मंगलवार की सुबह हुई वारदात बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने कर दी तीन राउंड फायरिंग कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिलदेव चौक पर मंगलवार की सुबह हुई वारदात

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 15 Oct 2024 06:20 PM
share Share

-कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिलदेव चौक पर मंगलवार की सुबह हुई वारदात -बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन बदमाशों ने कर दी तीन राउंड फायरिंग -घायल दुकानदार ने रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने का लगाया आरोप -एक गैंग के नाम पर आठ रोज पूर्व मांगी गयी थी पांच लाख की रंगदारी -सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान व धरपकड़ में जुटी पुलिस -एसपी बोले : गोली मारने वाले चिह्नित, गिरफ्तारी को छापेमारी, कारणों का खुलासा जल्द आरा/कोईलवर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर बाजार में मंगलवार की सुबह एक खैनी दुकानदार को गोली मार दी गई। यह वारदात कोईलवर नगर के कपिलदेव चौक के पास की है। बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधियों ने दुकान पर बैठे दुकानदार को टारगेट कर नजदीक से ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी। इसमें दो गोली दुकानदार को लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। एक गोली उनके दायें साइड सीने के पास, जबकि दूसरी दाहिने हाथ में लगी है। जख्मी दुकानदार कोईलवर नगर पंचायत निवासी 50 वर्षीय राम दयाल चौधरी है। इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। रंगदारी नहीं देने पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से भाग निकले। हालांकि पुलिस का कहना है कि गोली मारने का असली कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इधर, खैनी दुकानदार को सरेराह गोली मारे जाने की घटना से बाजार में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह व प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन और बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ में जुट गयी है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। राम दयाल चौधरी ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और पूछा कि भैया ने कुछ कहा है? इस पर उन्होंने कहा कि कौन भैया? उनसे तो किसी भैया ने कुछ नहीं कहा है। खैनी वगैरह लेना है, तो बोलिए। तभी उन लोगों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी। तीन राउंड फायरिंग की गयी। उन्हें गोली लग गयी और वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। कोट गोली मारने का कारण अब तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। असली कारण की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। राज, एसपी, भोजपुर --- फोन कर मांगी थी पांच लाख की रंगदारी, फोन रिकॉर्ड करने पर दी थी धमकी खैनी दुकानदार राम दयाल चौधरी ने बताया कि आठ अक्टूबर की रात करीब नौ बजे फोन कर उनसे रंगदारी की मांग की गयी थी। फोन करने वाले ने खुद को एक (सिपाही) गैंग का सदस्य बताते हुए उनसे पांच लाख रुपये की मांग की थी। कहा था कि वे लोग मांगने-खाने वाले आदमी हैं। तब वे फोन स्पीकर पर रख कॉल रिकॉर्ड करने लगे। इस पर कॉल करने वाले ने कहा था-बेटा अब तुम जाओगे। इसे लेकर दस अक्टूबर को थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी थी। इसके अलावा गांव और दुकान के आसपास किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी या विवाद नहीं था। इधर, एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि फोन कर रुपये मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी। जिस फोन में रुपये की मांग की गयी थी, उस पर थानाध्यक्ष ने कॉल भी की थी। तब किसी महिला ने कॉल रिसीव किया था। उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि एक गोली दाहिने साइड सीने में लगी है, जो पेट में फंस गई है। दूसरी गोली दाहिने हाथ में लगी थी, जो आर-पार हो गई है। सीटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ऑपरेशन करने की तैयारी चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें