Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSecurity Measures Enhanced for Maa Bhagwati s Darshan in Piro with CCTV Monitoring

पीरो : सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मां का होगा दर्शन

पीरो में मां भगवती के दर्शन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। भोजपुर डीएम और अन्य अधिकारियों ने पंडालों का निरीक्षण किया। नगर परिषद् ने लोहिया चौक पर कंट्रोल रूम बनाया है और 500 मीटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 9 Oct 2024 07:40 PM
share Share

पीरो, संवाद सूत्र सीसीटीवी कैमरें की निगरानी और चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच मां भगवती का दर्शन पीरो में कराये जाने की व्यवस्था कर ली गयी है। भोजपुर डीएम तनय सुलतानिया, डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह, एसडीओ अनिल कुमार, एएसपी केके सिंह, बीडीओ सुनील गौतम और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दल-बल के साथ पंडालों का मुआयना किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा कमेटियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नगर परिषद् की ओर से लोहिया चौक पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने बताया कि अंधेरे वाले जगहों पर प्रकाश की व्यवस्था भी नगर परिषद् कर ली है। नगर परिषद् की ओर से पूजा पंडाल के आसपास 500 मीटर की परिधि में सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं और कंट्रोल रूम से निगरानी की व्यवस्था की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें