Hindi Newsबिहार न्यूज़आराSeats Fill Quickly at Veer Kunwar Singh University PG Admission 2024-26

पीजी नामांकन : स्पॉट के दौरान 450 विद्यार्थियों की सीट बुक

-एक-दो मिनट में ही भर गयीं विज्ञान, कॉमर्स व कला के प्रमुख विषयों की सीटेंल जलजसज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 21 Sep 2024 08:41 PM
share Share

-एक-दो मिनट में ही भर गयीं विज्ञान, कॉमर्स व कला के प्रमुख विषयों की सीटें -कुछ विषयों में नामांकन के लिए नहीं मिले विद्यार्थी और सीटें रह गयीं खाली वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की फाइल फोटो आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए शनिवार को ऑन दस्पॉट प्रक्रिया अपनाई गई। इसके लिए गहमा-गहमी रही। चार मेरिट लिस्अ प्रकाशित होने के बाद पीजी में नामांकन से वंचित विद्यार्थी मोबाइल और लैपटॉप लेकर बैठे थे, जबकि अधिकतर विद्यार्थी साइबर कैफे में पहुंचे थे। शनिवार की सुबह 11 बजे जैसे ही पोर्टल खुला, प्रमुख विषयों में एक से दो मिनट के भीतर सभी सीटें भर गयीं, जबकि कुछ विषयों में सीट खाली भी रह गयीं। हालांकि इन विषयों में नामांकन नहीं होने का कारण यह रहा है कि विद्यार्थी ही नहीं मिले। मालूम हो कि पीजी के विभिन्न विषयों में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए स्पॉट अपनाया गया था। बता दें कि स्पॉट के तहत 450 विद्यार्थियों ने अपना स्लॉट बुक किया। विज्ञान के रसायन शास्त्र, जंतुविज्ञान, गणित और कॉमर्स आदि में रिक्त सीटें चंद सेकंड में ही बुक हो गयीं, जबकि अन्य विषयों में पांच से दस मिनट के भीतर स्पॉट के तहत सीट बुक हुई। बता दें कि पीजी की कुल 5998 सीटों में से 5115 सीटों पर नामांकन होने के बाद विभिन्न विषयों में रिक्त 883 सीटों के लिए स्पॉट हुआ। इसमें 450 स्लॉट बुक हुआ। छात्र कल्याण अध्यक्ष ने बताया कि अब कोई तिथि जारी नहीं होगी। मंगलवार तक पोर्टल बंद कर दिया जायेगा। सीटें रिक्त रहने पर बताया कि उन विषयों में विद्यार्थी ही नहीं मिले। बताया कि स्लॉट बुक करने वाले सोमवार तक संबंधित विभाग अथवा कॉलेज में शुल्क जमा कर कागजात का सत्यापन करायेंगे। इन विषयों में रिक्त रह गयीं सीटें मालूम हो कि स्पॉट के बाद विज्ञान संकाय में सिर्फ बॉटनी विषय में सीट रिक्त रह गयी है। विज्ञान के अन्य विषय भर गये हैं। वहीं कॉमर्स में भी सीट नहीं है। इसके अलावा अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू में अब भी सीटें रिक्त हैं। इन विषयों में किसी में दहाई तो किसी में इकाई के आंकड़े में सीटें हैं। इधर, भोजपुरी, दर्शनशास्त्र, प्राकृत और लोक प्रशासन में भी इस बार सीटें भर गयी हैं। बता दें कि जिन विषयों में सीटें रिक्त हैं, उसमें अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा पास नहीं थे। साथ ही किसी में सीट से कम आवेदन आये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें