जनती जे जारल जइबु... गीत की छात्राएं सम्मानित
सहार के प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्राओं को प्रधानाध्यापक धर्मनाथ प्रसाद और शिक्षकों ने सम्मानित किया। चांदनी कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने दहेज प्रथा...
सहार, संवाद सूत्र। सहार के प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले में विद्यालय का मान बढ़ाने वाली छात्राओं को प्रधानाध्यापक धर्मनाथ प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया। गौरतलब हो कि बीते दिनों जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम जिले के क्षत्रिय विद्यालय आरा में आयोजित किया गया था। इसमें सहार प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा चांदनी कुमारी के नेतृत्व में अंकिता, करीना, सुमन, रानी, तनु, नंदनी, खुशबू, खुशी कुमारी दहेज प्रथा जिसका थीम जनती जे जारल जइबु... गीत की प्रस्तुति पर को जिले में प्रथम स्थान मिला था। शिक्षक राजकुमार सिंह, नीतीश कुमार, नीतू कुमारी, संगीता कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रीति पुतुल, मोना शुक्ला, निधि सिंह, रफा आरा की ओर से फूल-माला व मेडल दे सम्मानित किया गया। मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।