Hindi NewsBihar NewsAra NewsSahar Police Arrests Three Bootleggers with Liquor During Vehicle Check

शराब लदी दो ऑटो व एक बाइक जब्त, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

-सहार पुलिस ने वाहन जांच के दौरान की कार्रवाईज ज जसजज जज ज ज ज जज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 25 Sep 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

-सहार पुलिस ने वाहन जांच के दौरान की कार्रवाई सहार, संवाद सूत्र। स्थानीय पुलिस ने विभिन्न स्थानों से शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इन धंधेबाजों के पास से पुलिस ने अंग्रेजी व देसी शराब के साथ धंधे में प्रयुक्त दो ऑटो व एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहार-अरवल पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान ब्लू रंग के ऑटो को रोका, जहां जांच के दौरान अरवल रजिस्ट्रेशन नंबर की ऑटो पर चालक की सीट के बगल में प्लास्टिक के दो बोरों में रखी देसी शराब को जप्त कर लिया। इसके बाद ऑटो चालक अरवल जिले के अरवल थाना क्षेत्र के बैदराबाद निवासी विनोद सिंह के पुत्र मंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर नासरीगंज सकड्डी स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप वाहन चेकिंग लगाया गया, जहां जांच के क्रम में एक ऑटो चालक भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर ऑटो चालक को दौड़ाकर धर दबोचा। ऑटो चालक थाना क्षेत्र के एकबारी गांव निवासी बैजनाथ शाह के पुत्र संतोष शाह को पियाजो ऑटो के साथ धर दबोचा गया। वहीं कुछ ही समय बाद थाना क्षेत्र के शंकर टोला सानवी रेस्टोरेंट के समीप से एक बाइक सवार के पास से जांच के क्रम में कपड़े के झोले में रखी अंग्रेजी शराब की चार बोतल बरामद की गई। स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ उक्त धंधेबाज को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई। धंधेबाज थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी बोधन साह का पुत्र जितेंद्र कुमार है। इस दौरान पुअनी बबलू कुमार,प्रशिक्षु पुअनी शरत कुमार, सिपाही राघवेन्द्र कुमार,सिनय कुमार तथा रिजर्व गार्ड भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से 55 लीटर देसी शराब,14.625 और 2.25 लीटर अंग्रेजी शराब साथ ही दो ऑटो और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें