Hindi NewsBihar NewsAra NewsRailway Reschedules Trains Due to Non-Interlocking Work at Miranpur Katra Station

एनआई कार्य के कारण ट्रेन हुई रि-शिड्यूल

आरा। रेलवे प्रशासन ने बरेली जं.-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और रि-शिड्यूलिंग किया है। यात्रियों को सूचित किया गया है। हिमगिरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 13 Aug 2024 08:53 PM
share Share
Follow Us on

आरा। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों के सुगमता से परिचालन को ले उत्तर रेलवे के बरेली जं.-रोजा खंड के मीरानपुर कटरा स्टेशन के डाउन लूप लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन व रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण किया गया है। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है। बताया जाता है कि आरा से होकर कई ट्रेनों को भी रि-शिड्यूल किया गया है। इसमें हिमगिरी एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलवे के अनुसार जम्मूतवी से 15 अगस्त को चलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस जम्मूतवी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। वहीं हावड़ा से 15 अगस्त को चलने वाली 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस हावड़ा से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी। इस कारण यह ट्रेन आरा में निर्धारित समय से विलंब से पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें