आरा में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण लीला महोत्सव 22 से
बैठक में छह दिवसीय श्रीकृष्ण लीला महोत्सव की तैयारी पर चर्चाज ज ज जज सजज जजजज ज
बैठक में छह दिवसीय श्रीकृष्ण लीला महोत्सव की तैयारी पर चर्चा आरा, एक संवाददाता। शहर के एक होटल सभागार में सोमवार को श्रीकृष्ण लीला समिति की बैठक अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन की अध्यक्षता में हुई। मुख्य रूप से 21 अक्टूबर से आयोजित होने वाली छह दिवसीय श्रीकृष्ण लीला महोत्सव को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि पिछले वर्ष श्रीकृष्ण लीला के सफल आयोजन के बाद इस वर्ष भी कृष्ण लीला का आयोजन कराया जा रहा है। प्रसिद्ध लीला मंडली वैष्णो कला मंच की ओर से 22 अक्टूबर को शोभा यात्रा निकाली जायेगी और 23 से 27 अक्टूबर तक कृष्ण लीला का मंचन होगा। भक्तों के बैठने के लिए बड़ा मंच और भव्य डेकोरेशन के साथ भव्य भंडारे का आयोजन होगा। कहा कि इस बार शहर से ही नहीं, बल्कि गांव से भी लोग लीला देखने पहुंचेंगे। कृष्ण लीला के प्रचार-प्रसार के लिए हम लोग बड़े पैमाने पर प्रचार गाड़ी भी रवाना होंगे। संचालन चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव आदित्य विजय जैन ने किया। ललन को श्रीकृष्ण लीला समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, जितेंद्र ब्याहुत, सोना लाल, विशाल सिंह, आकाश सोनी, अमित पांडेय, राजीव रंजन, अभिषेक चौरसिया, सन्नी शाहाबादी, मदन प्रसाद, शंभू प्रसाद, आलोक अंजन उर्फ छोटे, आदित्य सिंह आदि, राजवीर, राहुल चौरसिया, राजीव पासवान, डॉ. जितेंद्र कुमार, महेन्द्र, मुन्ना महतो, टुनटुन, भीम जी, श्रीकांत, अंकित कुशवाहा, मुन्नू सिंह, दीपू साह, अभय श्रीवास्तव, ललन जी, प्रयाग यादव, सम्राट सक्सेना, लल्लू कुमार, बम ओझा, राहुल सिंह, रणजीत सिंह समेत अन्य लोग थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।