दो सौ लीटर शराब व बाइक समेत तीन गिरफ्तार
चांदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 200 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नरबीरपुर और खनगांव से महुआ शराब के साथ गिरफ्तारियां हुईं। गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की...
कोईलवर, एक संवाददाता। चांदी थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो सौ लीटर शराब समेत एक बाइक जब्त की। इस मामले में अवैध शराब के धंधे में लगे तीन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि नरबीरपुर मुर्गी फॉर्म के समीप से 80 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है तो वहीं खनगांव बागीचे के समीप से पुलिस ने 120 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने धंधेबाज के पास से एक बाइक भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई, जिसमें बाइक पर शराब ढोने की जानकारी मिली थी। तभी पुलिस ने छापेमारी कर बाइक व शराब जब्त कर ली। गिरफ्तार लोगों में टाउन थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी विकास पासवान व विकास सोनार के साथ साथ चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी महेन्द्र यादव को जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।