Hindi NewsBihar NewsAra NewsPiyush Pandey Leads India to Gold in 4th Roll Ball Asiad Championship

रॉल बॉल चैंपियनशिप में भदवर के पीयूष को गोल्ड

फोटो नाम से : गोल्ड मेडल के साथ पीयूषज ज जयजज त जसजजज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 24 Dec 2024 06:43 PM
share Share
Follow Us on

कोईलवर, एक संवाददाता। गोवा में आयोजित चतुर्थ रॉल बॉल एशियाड चैंपियनशिप में कोईलवर के पीयूष ने भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में कामयाबी पाई है। भदवर निवासी रमेश दत्त पांडेय व पिंकी पांडेय के इकलौते पुत्र पीयूष पांडेय ने 16 से 19 दिसंबर को गोवा में आयोजित फाइनल मुकाबले में भारत का परचम लहराया है। भारतीय पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पीयूष पांडेय ने ईरान को हराकर गोलकीपर के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई। पीयूष ने बताया कि एशियाड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एशिया महाद्वीप के दस देशों की टीमों ने भाग लिया था। इसमें भारत की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने ईरान को 11/4 से हरा स्वर्ण पदक हासिल किया। 22 वर्षीय पीयूष की प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गांव भदवर से शुरू हुआ था और बाद में जमशेदपुर के साकची स्थित टैगोर विद्यालय से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्कस कॉलेज टाटानगर में स्नातक फाइनल ईयर का छात्र है। पीयूष ने बताया कि कर्नाटक के बेलगांव में भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया गया था और फिर बीते सप्ताह गोवा में एशियाड चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। खेल के क्षेत्र में अपने भाई के बेहतर प्रदर्शन पर इकलौती बहन रोशनी को भी नाज है। अधिवक्ता चाचा कमलेश दत्त पांडेय ने गांव व परिवार का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें