सड़क से पांच फुट बाद पीरो नप करायेगी बैरिकेडिंग
पीरो, संवाद सूत्र। जत तसत त मतस त त तसत ततसत त तसत त त तसत त त त त त
पीरो, संवाद सूत्र। जाम से निपटने के लिए आरा-सासाराम स्टेट हाइवे और बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे की दोनों ओर सड़क से पांच फुट बाद पीरो नगर परिषद् की ओर से बैरिकेडिंग शुरू कर दी गयी है। कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन ने माइकिंग कर इस आशय की जानकारी प्रसारित कर दी है। प्रचार में कहा गया है कि किसी भी दुकान के आगे पांच से सात फुट के बीच जगह छोड़ी जायेगी, लेकिन सड़क से पांच फुट बाद हर हाल में बैरिकेडिंग करायी जायेगी। बैरिकेडिंग और सड़क के बीच दुकान लगाने अथवा वाहन खड़ा करने पर जुर्माना वसूल किया जायेगा। नगर परिषद् ने ऐसा फैसला सड़क जाम से निपटने के लिये लिया है। मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय ने सड़क जाम की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए फुटपाथी दुकानदारों से बैरिकेडिंग के कार्य में सहयोग करने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।