वीकेएसयू : सात केंद्रों पर पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी
-आरा मुख्यालय के चार केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षाल ललसल ल ल लसल ल ल ललसल ल ल ल ल
-आरा मुख्यालय के चार केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा -पीजी की परीक्षा में पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीजी सेमेस्टर वन सत्र 2023-25 की परीक्षा आज गुरुवार से शुरू होगी। यह 24 सितंबर तक ली जायेगी। परीक्षा को ले सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। सभी केंद्रों पर परीक्षा से जुड़ी आवश्यक सामग्री भेज दी गयी है। पीजी की परीक्षा को ले शाहाबाद के चारों जिलों में सात केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में करीब 5300 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो पलियों में आयोजित की जायेगी। पहली पाली में ग्रुप ए व द्वितीय पाली में ग्रुप बी के विषयों की परीक्षा होगी। पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा को ले विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इधर, बुधवार को सभी केंद्रों पर परीक्षा को ले सीट प्लान सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर केंद्रों को आवश्यक गाइड लाइन जारी कर दी गई है। सात केंद्रों पर ली जायेगी परीक्षा वहीं पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा के लिए आरा, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिलों में सात केंद्र बनाये गये हैं। आरा मुख्यालय में चार केंद्र बनाये गये हैं। आरा में विवि पीजी विभाग का केंद्र एसबी कॉलेज, एचडी जैन कॉलेज का केंद्र महाराजा कॉलेज, एसबी और एमएम महिला कॉलेज का केंद्र एचडी जैन कॉलेज और महाराजा कॉलेज का केंद्र जगजीवन कॉलेज को बनाया गया है। इधर, बक्सर में एमवी कॉलेज का केंद्र एलबीटी कॉलेज, भभुआ में एसवीपी कॉलेज भभुआ का केंद्र एसएसएस महिला कॉलेज भभुआ और रोहतास जिले के सभी पीजी कॉलेजों का केंद्र शेरशाह कॉलेज सासाराम को बनाया गया है। दो ग्रुप में बांटे गये हैं सेमेस्टर थर्ड के विषय पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा को ले विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, बॉटनी, जन्तु विज्ञान, कॉमर्स, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, पर्सियन, प्राकृत एंड जैन शास्त्र, संस्कृत, भोजपुरी, दर्शनशास्त्र और मनोविज्ञान विषय को रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में इतिहास, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान और प्राचीन इतिहास विषय को रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।